राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर श्रंद्वाजलि अर्पित

Support us By Sharing

दिवंगत केन्द्रीय मंत्री पायलट आमजन के थे मसीहा – तोताराम प्रधान
झालाटाला पर सर्व समाज ने दी श्रंद्वाजलि

भरतपुर, सर्व समाज के द्वारा हलैना क्षेत्र के गांव झालाटाला टोल नाका स्थित राजेश पायलट पार्क पर कृषि उपज मण्डी भुसावर-वैर के पूर्व चेयरमेन तोताराम प्रधान की अध्यक्षता में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व0राजेश पायलट की पुण्य तिथि पर श्रंद्वाजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें वैर,भुसावर,नदबई,उच्चैन उपखण्ड क्षेत्र के कई गांवों के कांग्रेस कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिको ने भाग लेकर दिवंगत केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट को श्रंद्वाजलि अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। तोताराम प्रधान ने कहा कि स्व.राजेश पायलट किसान,मजदूर,व्यापारी सहित आमजन के हितैषी थे। जिन्होने राजनीति में प्रवेश कर देश व समाज की सेवा की। ये हमेशा गरीब व किसान के हमदर्द रहे। आज भी लोग इन्हे याद करते है। उन्होने कहा कि स्व0राजेश पायलट की जीवन से आमजन सहित युवाओं को शिक्षा प्राप्त कर देश व समाज की सेवा करनी चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर रामवीर सिंह मोलोनी,मुकेश गुर्जर,योगेश कुमार जिन्दल,पप्पू गुर्जर उमरैड,विष्णु मित्तल,मेवाराम वाराखुर्द आदि ने दिवंगत केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट को श्रंद्वाजलि अर्पित की और उनके जीवन पर प्रकाश डाला।


Support us By Sharing