प्रयागराज पुलिस व एसओजी के ताबड़तोड़ एक्शन से ठगी के बड़े गिरोह का हुआ भंडाफोड़

Support us By Sharing

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। कोतवाली नैनी पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा बड़े पैमाने पर आनलाईन गेम के माध्यम से करोड़ो रूपये का फ्राड करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोहों का खुलासा करते हुये कोतवाली नैनी में 12 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार व कब्जे से 42 अदद मोबाइल, 52 अदद सिम कार्ड, 05 अदद लैपटाप तथा प्रतिदिन की काली कमाई का (2 करोड़ 53 लाख रूपया) लेखा जोखा बरामद तथा क्रमिक प्रगतिशील सूचना के आधार पर अग्रिम कार्यवाही करते हुये जनपद गोपालगंज बिहार में करायी गई छापेमारी की कार्यवाही में कुल 24 शातिर अपराधी ठग एवं 84 मोबाइल फोन, 12 लैपटाप आदि बरामदगी की गई तथा बिहार व उ0प्र0 के अन्य साइबर अपराधियों के ठिकानो पर छापेमारी की कार्यवाही जारी है।

पुलिस आयुक्त के आदेश के अनुक्रम में जनपद में बढ़ रहे साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर के कुशल निर्देशन में, एडीसीपी यमुनानगर व सहायक पुलिस आयुक्त करछना के निकट पर्यवेक्षण में सोमवार को थाना नैनी पुलिस व एसओजी यमुनानगर प्रयागराज की संयुक्त टीम द्वारा बहुत बड़े पैमाने पर आनलाईन गेम के माध्यम से करोड़ो रूपये का फ्राड करने वाले कई अन्तर्राज्यीय गिरोहों का खुलासा करते हुये थाना नैनी पुलिस द्वारा 12 अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी करते हुये साइबर फ्राड की घटनाओं में प्रयुक्त उनके कब्जे से 42 एन्ड्राएड मोबाइल फोन, 52 सिम कार्ड, 05 लैपटाप तथा साइबर फ्राड से कमाये हुये धन का लेखा-जोखा से सम्बन्धित 09 रजिस्टर बरामद किये गये । अभियुक्तगण से क्रमिक पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार साइबर अपराधियों के द्वारा पूछताछ में खुलासा हुआ कि बड़े पैमानें पर उत्तर प्रदेश व बिहार में करोड़ो रूपये का साइबर फ्राड करने वाले कई गैंग संचालित होने की जानकारी प्राप्त हुई , जिसको पुलिस उपायुक्त यमुनानगर महोदया द्वारा साइबर ठगी के अपराध को ब़डी गंभीरता से लेते हुये साइबर ठगी करने वाले गैंगों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 12 साइबर ठग जनपद गोपालगंज बिहार में गिरफ्तार कराये गये, जिनके कब्जे से 7 लैपटाप, 42 मोबाइल फोन आदि सामान बरामद हुआ तथा उ0प्र0 एवं बिहार में साइबर ठगों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार साइबर ठग –
1.सूरज चौरसिया पुत्र यमुना प्रसाद नि0 पुरारामपुर बेला थाना पट्टी प्रतापगढ़ उम्र 21 वर्ष
2.पीयूष यादव उर्फ प्रिंस पुत्र स्व0 रविकुमार यादव नि0 रायगंज थाना कोतवाली गाजीपुर उम्र 23 वर्ष
3.घनश्याम वर्मा पुत्र भाऊ राम वर्मा नि0 दयालबंध थाना कोतवाली जनपद बिलासपुर छत्तीसगढ़ उम्र 34 वर्ष
4.हिमांशु यादव पुत्र जितेन्द्र यादव नि0 रायगंज थाना कोतवाली गाजीपुर उम्र 22 वर्ष
5.मनीष निषाद पुत्र वेदराम निषाद नि0 ग्राम मरारटोला थाना दांडी जिला बालोद छत्तीसगढ़ उम्र 22 वर्ष
6.अजीम फरीद पुत्र शहनवाज फरीद नि0 कपूरपुर रायगंज थाना कोतवाली गाजीपुर उम्र 23 वर्ष
7.शादाब पुत्र स्व0 आफताब नि0 टाउनहाल निगाही बेग थाना कोतवाली गाजीपुर उम्र 21 वर्ष
8.प्रवीण वर्मा पुत्र जलेश्वर वर्मा नि0 दयालवन मधुबन रोड विलासपुर छत्तीसगढ़ उम्र 21 वर्ष
9.विजय निषाद पुत्र स्व0 शेखर निषाद नि0 मनोरा थाना गुण्डरदेही बालोद छत्तीसगढ़ उम्र 30 वर्ष
10.राहुल कामले पुत्र रामेश्वर कामले नि0 गांधी चौक सिटी कोतवाली जनपद बिलासपुर छत्तीसगढ उम्र 30 वर्ष
11.मो0 समीर पुत्र गुलाम मुर्तजा नि0 गोपीगंज बस स्टैन्ड थाना गोसाईगंज भदोही उम्र 20 वर्ष
12.आशुतोष यादव पुत्र रामबृक्ष यादव नि0 रायगंज कोतवाली गाजीपुर उम्र 24 वर्ष
घटना का संक्षिप्त विवरण एवं अपराध करने का तरीका-
सोमवार को थाना नैनी पुलिस व एसओजी यमुनानगर प्रय़ागराज की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण उपरोक्त को महेबा पूरब पट्टी कब्रिस्तान के पास मकान से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से उपरोक्त सामान बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना नैनी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियुक्तगण की पूछताछ में भारतवर्ष में बड़े पैमानें पर साइबर ठगों के जाल फैले हुये है, जो भोले-भाले जनता को लोन दिलाने के नाम पर उनका खाता किसी बैंक में खुलवाकर तथा खाताधारक को रूपयो के लालच में लेकर उनके बैंक की पासबुक, एटीएम कार्ड आदि अपने पास रख लेते है । लेजर आदि गेमिंग ऐप साइट का इस्ट्राग्रांम, फेसबुक तथा मल्टीमीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर नवयुवकों को लुभावने स्लोगन देकर व धन कमाने का लालच देकर गेम खिलाने के नाम पर करोड़ो रूपये घर बैठे जीतने का लालच देकर आनलाइन ठगी करते है और किसी भी गेम का एक्सिस साइबर फ्राड अपने हाथ में रखते है । छोटे-छोटे एमाउण्ट की जीत दिलाकर उसको बहुत बड़ी रकम जीतने का लालच दिखाते है और उसके बाद लाखों रूपये की ठगी कर जनमानस को बर्बाद कर रहे है । गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ में पाया गय़ा कि एक दिन में करीब 8 लाख से 25 लाख रूपये की ठगी गिरफ्तारशुदा गैंग द्वारा एक दिन में की जाती है । गैंग का संचालक सरगना के द्वारा इस तरह के 4-5 साइबर फ्राड करने वाले गैंगो के संचालन की जानकारी हुई है , जिसको क्रमिक संसूचना विकसित करते हुये जनपद गोपालगंज में भी छापेमारी कराते हुये 12 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 42 मोबाइल फोन, 7 लैपटाप आदि बरामद कराये गये तथा जनपद बिहार व उ0प्र0 के कुछ अन्य स्थानों पर साइबर ठगों द्वारा गैंग संचालित किये जा रहे है।जिनके विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही करायी जा रही है ।


Support us By Sharing