सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं त्योहार-ओम प्रकाश
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना परिषद में गंगा दशहरा एवं बकरीद त्यौहार को देखते हुए बुधवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी शंकरगढ़ ओमप्रकाश ने लोगों से गंगा दशहरा एवं बकरीद के त्यौहार को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद त्यौहार को लेकर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पूरे क्षेत्र में पुलिस की गश्ती भी जारी रहेगी असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। ऐसे में कहीं भी कोई अफवाह पहले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें। त्योहार के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सचेत है त्यौहार के पूर्व से ही इंटरनेट मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर है। किसी भी तरह के विवादित या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। बकरीद के त्योहार पर कुर्बानी के तौर पर कटे बकरे के बचे कचरे को इधर-उधर ना फेंके उसे गड्ढे में खोदकर जमीन के अंदर दबा दें जिससे प्रदूषण न फैले। स्वच्छता का ख्याल हर हाल में रखा जाना चाहिए। इस मौके पर उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक लोकेंद्र सिंह, उप निरीक्षक नवीन कुमार सिंह, उप निरीक्षक कृष्णकांत पांडे, हेड कांस्टेबल संतोष त्रिपाठी सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य गण मौजूद रहे।