प्रयागराज। आगामी 2025 के महाकुम्भ के संगम छेत्र को पॉलिथिन थर्मोकोल प्लास्टिक ग्लास से मुक्त रखने के लिये चले आ रहे संगम पॉलिथिन मुक्त अभियान को इस महाकुम्भ में मेला प्राधिकरण ऐसा कोई ठोस कदम उठाए जिससे पॉलिथिन मुक्त संगम क्षेत्र हो।प्रयागराज के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकान जी महाकुम्भ में आन वाले सन्त महात्मा कल्पवासी संगम क्षेत्र में अपने-अपने आश्रम या जिस स्थान बाडा जैसे स्थानो पर करने वाले छोटे बडे भडारो मे प्लास्टिक थर्मोकोल के बने ग्लास कप थाली का प्रयोग न कर के पत्तो से बने कागज से बने पत्तल थाली ग्लास कप के साथ-साथ मिट्टी के बने कुल्हण कप ग्लास का ही प्रयोग करें।जिससे पूरा संगम क्षेत्र पॉलिथिन थर्मोकोल से मुक्त रहे इसके लिये मेला प्राधिकरण की एक बहुत बडी उपलब्धी होगी। जिससे राष्ट्रीय नदी गंगा प्रदूषण से मुक्त पूरा मेला क्षेत्र साफ स्वच्छ बना रहेगा।जगह-जगह पाईपो के पास जाम करने वाली पॉलिथिन से मुक्ती मिलेगी सभी सब्जी फल कपडे की दुकान रेस्टोरेंट पॉलिथिन के थैले के जगह कपडे या कागज के ठोगे थैले या कपडे के थैले का प्रयोग करे।पॉलिथिन थर्मोकोल संगम क्षेत्र को मुक्त बनाए रखने के लिए दुकानजी एक अभियान के तहत प्रयागराज के सभी सामाजिक संस्था संगठन एन जी ओ से इस अभियान मे शामिल होकर या अपने अपने माध्यम से कुम्भ मेला क्षेत्र को पॉलिथिन प्लास्टिक थर्मोकोल मुक्त अभियान की शुरूवात कर विश्व के सबसे बड़े मेले मे अपनी अपनी भूमिका निभाएं ।और मेला को पॉलिथिन प्लास्टिक मुक्त मेला बनाने मे सहयोग करें।