रक्त दान शिविर आयोजित

Support us By Sharing

सूरौठ के गाँव खेडी हैवत में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में जीवन ज्योति फाउंडेशन द्वारा रक्त दान शिविर आयोजित, 67 यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण 

सूरौठ। गांव खेड़ी हैवत में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 67 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि
शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिण्डौन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह, विशिष्ट अतिथि सूरौठ के थानाधिकारी सुमन कुमार चौधरी, रमेश सिंघल, मनोहर लाल गुप्ता, ओपी मंगल, नफीस अहमद, ओमप्रकाश आर्य, भूदेव सिंह डागुर, दलवीर चौधरी रहे। इस अवसर पर एएसपी सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि जीवन ज्योति फाउंडेशन विगत कई वर्षों से मानवता का कार्य कर रही है। उन्होंने रक्तदान करने के कई फायदे बताते हुए स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करने के लिए मोटिवेट किया। सूरौठ थानाधिकारी सुमन कुमार चौधरी ने कहा कि रक्तदान करने से कई बीमारियां नहीं होती है इसलिए युवाओं को अधिकाधिक रक्तदान करना चाहिए। संचालक ओमप्रकाश डागुर व नगेंद्र सोलंकी ने बताया कि शिविर में 67 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया जिसमें 5 महिलाओं ने व 62 पुरुषों ने रक्तदान किया। इनमें से 10 रक्तदाता ऐसे थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान करके मिशाल पेश की। कार्यक्रम में सभी अतिथियों और रक्तदाताओं का माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। रक्तदाताओं को प्रसंशा पत्र देकर सम्मान किया गया। शिविर में ओमप्रकाश पीटीआई, हरीश, सत्यप्रकाश, विष्णु, राजवीर, दीपेश, संदीप, नागेंद्र, हरि मोहन सैनी आदि का विशेष योगदान रहा। टीम के संचालक ओमप्रकाश डागुर ने शिविर में पधारे अतिथियों, रक्तदाताओ और टीम के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बबलू शुक्ला, ओमप्रकाश गुप्ता, सुधा गुप्ता, राजू, देवा, नरेश, मदन मोहन भास्कर, नसीम, सुलेमान मण्डावरा, सफ़ी मोहम्मद, करण बेनीवाल एवं टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!