ब्लॉक कुशलगढ़ के अधीनस्थ पीईईओ एवं यूसीईईओ की प्रशासनिक बैठक

Support us By Sharing

कुशलगढ| आज दिनांक 14 जून 2024 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ़ में ब्लॉक कुशलगढ़ के अधीनस्थ पीईईओ एवं यूसीईईओ की प्रशासनिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें ब्लॉक कुशलगढ़ के सभी 51 पीईईओ ने भाग लिया ।इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत ने सभी पीईईओ को विभिन्न विभागीय आदेशों की पालना करने एवं समय पर कार्य पूर्ण करने हेतु आग्रह किया। समय पर कर्मयोगी रजिस्ट्रेशन सभी कार्मिकों का करने हेतु निर्देश दिए साथ ही शाला दर्पण प्रपत्र 10 अपडेशन करना एवं 6D कार्मिकों का अपडेशन करने हेतु कहा गया। इसके साथ ही ब्लॉक कुशलगढ़ में विद्युत कनेक्शन विहीन विद्यालयों का एक सप्ताह के अंदर कनेक्शन फाइल जमा करवा कर कनेक्शन करवाने हेतु दिशा निर्देश दिए। साथ में विद्यालय के मरमत प्रस्ताव ,मोमो गेम चैलेंज ,जर्जर विद्यालय, प्रवेशोत्सव,खेल मैदान राजस्व रिकॉर्ड में है या नहीं ,खेल मैदान पर अतिक्रमण की सूचना,ड्रेस वितरण मिसमैच,यू डाइस ड्रॉपबॉक्स अपडेट करना,वृक्षारोपण,उल्लास ऐप पर निरीक्षरो की एंट्री,अपडेट करना इत्यादि पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में उपरोक्त कार्यक्रमों पर आरपी दयाराम परमार ने सभी विभागीय आदेशों पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर पीईईओ विनोद रावत ने सभी अपडेशन समय पर पूर्ण करने हेतु आश्वस्त किया ।कार्यक्रम का संचालन दयाराम परमार ने किया।इस बैठक में ब्लॉक साक्षरता प्रभारी भूरालाल ब्लॉक कार्यालय से तिलोत्तमा पंड्या एवं पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सबु रावत उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!