सवाई माधोपुर 14 जून। जिला मुख्यालय पर अपेक्स रणथंभौर सेविका हॉस्पिटल एवं जनता जोधपुर स्वीट होम के संयुक्त तत्वाधान में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
अपेक्स रणथंभोर सेविका हॉस्पिटल के केंद्राधीक्षक अभिमन्यु सिंह ने बताया की 14 जून शुक्रवार को प्रातः नो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में में युवाओं ने सुबह से ही बढ़ चढ़कर शिवर में रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र, हेलमेट एवं पानी की बोतल सम्मान स्वरूप दिया गया। रक्तदान शिविर में अपेक्स रणथंभौर सेविका हॉस्पिटल एवं जनता जोधपुर स्वीट होम के सभी लोग उपस्थित रहे और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
शिविर में हॉस्पिटल के डॉक्टर राकेश कुमार, डॉक्टर मनीष शर्मा, डॉक्टर अपूर्वा चैधरी, डॉक्टर इमरान, डॉक्टर मयंक जैन, डॉक्टर रूचिता जैन, डॉक्टर तरुण जैन ने रक्तदान कर समाज को जागरूक किया।
अभिमन्यु सिंह ने बताया कि इस अवसर पर किसी निजी चिकित्सालय द्वारा सवाई माधोपुर जिले में प्रथम बार 201 यूनिट रक्तदान करने का कीर्तिमान बनाया है।
इस अवसर पर समाजसेवी कैलाश जैन, लोकेंद्र शर्मा, नमन शर्मा, रत्नाकर गोयल, रामप्रताप सिंह चैहान, दीपिका सिंह, मूलचंद नागर, विष्णु गुप्ता, नावेद, दिलीप सिंह, केशव चैधरी, भरत, भोलाशंकर, कैलाश शर्मा, महेश शर्मा, नरपत, राजकुमार दौसाया, महेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, शंकर लाल रजवानिया, सुनील शर्मा, नरेश सिंह, उपेंद्र शर्मा, देवेंद्र माथुर, रघुवीर योगी, आयशा आदि ने उपस्थित रहकर शिविर का सफल आयोजन किया।
जोधपुर स्वीट होम के निदेशक कैलाश शर्मा, भरत उपाध्याय ने बताया कि शिविर में सवाई माधोपुर और आसपास के क्षेत्र से भी जागरूक समाजसेवियों ने रक्तदान किया, जो गर्व की बात है। शिविर के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर अभिमन्यु सिंह ने सभी को साधुवाद दिया।