सवाई माधोपुर 17 जून। ईद के मुबारक मौके पर वतन फाउंडेशन से जुड़े सनातनी साथियों ने सोमवार को ईदगाह पर नमाज पढ़ने गए नमाजियों को मीठा शरबत व ठंडा पानी पिलाकर भाई चारे का संदेश दिया। वतन फाउंडेशन के मनीष जैन ने बताया कि पिछले 9 सालो से निरंतर धरातल पर काम कर रहे वतन फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़े जन सेवा से जुड़े कार्यों में अपनी भागीदारी निभाकर सेवाकार्य किए जा रहे हैं। टीम के कैलाश सिसोदिया ने बताया कि इसी कड़ी में सोमवार को ईद के अवसर पर वतन फाउंडेशन के सनातन धर्म के साथियों द्वारा जिला अस्पताल के पीछे ईदगाह पर नमाज पढ़ने आने वाले मुस्लिम भाइयों को मीठा शरबत और शीतल जल पिलाकर अमन चैन और भाईचारे का पैगाम दिया।इस दौरान सनातन साथियों द्वारा नमाज अदा करने जाने वाले नमाजियों पर पुष्प वर्षा भी की। वतन फाउंडेशन टीम के सनातन साथी मुकेश जैन ने बताया की टीम वतन फाउंडेशन की सोच हमारा पैगाम भाईचारे के नाम और अमन और भाईचारे को लेकर वतन फाउंडेशन टीम के द्वारा समय समय पर कई अयोजन किए जाते हे जो बहुत ही काबिले तारीफ है।जिला मुख्यालय पर वतन फाउंडेशन की टीम लगातार अपनी सेवाएं देकर लोगो की मदद कर रहे हे।फाउंडेशन के द्वारा पिछले 4 सालो से भीषण गर्मी में रेलवे स्टेशन के सामने ठंडा पानी और मीठा शरबत पिलाकर सेवा कार्य किया जा रहा हे जो की इस साल भी पूरे 29 दिनों तक जारी रहा। वतन फाउंडेशन टीम के हुसैन आर्मी ने कहा की फाउंडेशन के द्वारा हमारा पैगाम भाईचारे के नाम और देश में अमन और भाईचारा कायम रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हे वही इस तरह के कई आयोजन टीम के साथियों के सहयोग से किए जाते हे चाहे वो कार्य ईदगाह पर नमाजियों की सेवा का हो या रामनवमी पर निकलने वाले सनातन साथियों की सेवा का हो वतन फाउंडेशन के द्वारा हरसंभव कोशिश कर हर एक कार्य को सौहार्द पूर्ण तरीके से पूरे किए जाते है।इस मौके पर टीम के सदस्य , राजेश शर्मा,कैलाश सिसोदिया,मुकेश जैन,विनोद बैरवा, नरेन्द्र शर्मा,रामचरण बौद्ध,सीताराम कैप्टन,दामोदर बौद्ध,रामसिंह बौद्ध,मनीष जैन, श्वेतांश,यश, छोटू जैन,टीपू सुल्तान,हुसैन आर्मी, उरूज़ हुसैन सहित अनेक सदस्यों ने उपस्थित रहकर सेवा कार्य किया।