राम मंदिर में पंजाबी समाज ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह

Support us By Sharing

पंजाबी समाज के 32 प्रतिभावान बच्चों को किया सम्मानित, सम्मान पाकर बच्चों के खिल उठे चेहरे

नदबई|कस्बे के पंजाबी कॉलोनी स्थित श्री राम मंदिर प्रांगण में पंजाबी समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीवनदास सहगल(भगत जी), जहांगीराम दुआ, किशोरीलाल सहगल, कश्मीर सहगल, वेद प्रकाश सहगल, चरणजीत बड़ेजा, भगवानदास भगत रहे। समारोह में समाज के 32 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथियों ने कहा कि पंजाबी समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह से बच्चों के मनोबल में वृद्धि होगी। सम्मानित होने से उन्हें और भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज हमेशा समाज के हर व्यक्ति के लिए तत्पर रहता है। समारोह के माध्यम से बच्चों का मनोबल बढ़ाने का जो काम कर रहा है। उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। इस दौरान समाज की एकजुटता पर जोर दिया गया।

पंजाबी समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में वर्ष 2024 में आरबीएसई और सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले, पिछले 5 वर्ष में JEE एडवांस और मेन्स, NEET में सिलेक्टेड और वर्ष 2020 से 2024 तक सरकारी सेवा में चयन हुए पंजाबी समाज के बच्चों को सम्मानित किया गया।

यह हुए सम्मानित
समारोह में बबीता खंडूजा, टीना बड़ेजा, प्राची सहगल, निशि खंडूजा, हेमंत कपूर, वंश सहगल, ज्योति सहगल, आस्था मेहंदीरता, मोक्ष शर्मा, पुनीत मेहंदीरता, पिंकी सहगल, प्रिया खंडूजा, लीना दुआ, पंकज तनेजा, प्राची बड़ेजा, मिनाक्षी खंडूजा, ज्योति डंग, नमन खंडूजा, ओमकार दुआ, सौम्या मेहंदीरत्ता, मनन मेहंदीरत्ता, चिराग डंग, विवेक सहगल, लक्ष्य मेहंदीरत्ता, विदु सहगल, राहुल सहगल, हर्षित खंडूजा, शिवांन सहगल, यशस्वि सहगल, टीना सहगल, माधुरी सहगल को प्रशस्ति पत्र, शील्ड और बैग, माला और पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर रमेश खंडूजा(पप्पू), सोनू सहगल, यशपाल सहगल, अशोक शर्मा मटरू, पिंटा अरोड़ा, सुरेंद्र मेहंदीरत्ता(होलू),मनोज बड़ेजा(बबुआ), नीरज अरोड़ा, हरिशंकर अरोड़ा, कुमरसेन सहगल, बृजमोहन अरोड़ा, गोपाल सहगल, पिंटू मेहंदीरत्ता, सुरेश सहगल, प्रीतम सहगल, तरुण तनेजा, आदि मौजूद थे।


Support us By Sharing