छात्राओ कि लम्बे समय से छात्रवृत्ति नहीं मिलने एवं नये विधार्थियो के प्रवेश संबंधी सहायता को लेकर बैठक

Support us By Sharing

बांसवाड़ा|अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संघ के तत्वावधान में गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय बांसवाड़ा के परिसर मे छात्राओ कि लम्बे समय से छात्रवृत्ति नहीं मिलने एवं नये विधार्थियो के प्रवेश संबंधी सहायता को लेकर बैठक आयोजित हुई। संभागीय अध्यक्ष मनोहर खड़िया ने बताया कि अधिकांश विधार्थी जनजाति बाहुल्य क्षेत्र से आते हैं जिन्हें समय पर छात्रवृत्ति सुविधा मिल जाती है तो उन्हें आगे अध्ययन करने के लिए प्रवेश प्रक्रिया में सुविधा मिलेगी अगर छात्रवृत्ति समय पर नहीं मिलती है तो एसटीएससी छात्र संगठन विरोध प्रदर्शन करेगा। जिला अध्यक्ष प्रकाश बामनिया ने बताया कि आगामी प्रवेश प्रक्रिया सम्बंधित प्रथम वर्ष के नये विधार्थियों को हरसंभव मदद करने को लेकर छात्रसंघ को मजबूत किया जाएगा। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कविल डिंडोर, मोतीलाल मईडा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शैलेंद्र खराड़ी, परेश डिन्डोर, जितेन्द्र डोडियार,नवीन बुझ, कान्तीलाल निनामा, छात्रनेता निकेश चरपोटा,बादल बामनिया,राहुल कटारा, अर्जून मईड़ा, दिलीप, मांगीलाल, अमिताब मईड़ा आदि उपस्थित थे। ये जानकारी छात्रनेता निकेश चरपोटा ने दी।


Support us By Sharing