बांसवाड़ा| चोबीसा मेवाड़ा ब्राह्मण समाज बांसवाड़ा का “प्रतिभा सम्मान समारोह” मोहन कॉलोनी स्थित संस्था भवन में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी, अध्यक्ष कुंजबिहारी जोशी, विशिष्ठ अतिथि जयप्रकाश जोशी एवं ललित मोहन जोशी के सानिध्य में समाज के दसवी व बारहवीं कक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, दिशा जोशी, अनन्या जोशी, प्रियांशी नागदा, रागिनी जोशी, निर्वि जोशी, चयन नागदा, रुद्राक्ष जोशी, भव्य जोशी, चार्वी जोशी, कृष्णा जोशी, धैर्य जोशी एवं मोहिनी शर्मा का उपरणा ओढ़ाकर, प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी ने बच्चों को बधाई देने के साथ ही कहा कि उन्हें आगे की यात्रा में प्रतिस्पर्धा युग का सामना कड़ी मेहनत और एकाग्र चित्त होकर करना होगा। अभिभावकों को भी नसीहत दी कि बच्चों को आगे पढ़ाई के लिए यथासंभव अकेला न छोड़े और परिस्थिति के अनुकूल उनके हरेक निर्णय में उनका साथ दें। आयोजन में नरेश जोशी, मधुसूदन जोशी, कैलाश जोशी, मनकामेश्वर जोशी, ललित जोशी, माधव जोशी, आनंद जोशी, भद्रेश जोशी, प्रेमप्रकाश जोशी व किंकर कपिल जोशी ने सहयोग किया ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजनों, माताओं बहनों व बच्चों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन हेमराज जोशी ने किया। अंत में सचिव जयदीप पुरोहित ने आभार व्यक्त किया ।ये जानकारी किंकर कपिल जोशी मीडिया प्रभारी : चौबीसा मेवाड़ा ब्राह्मण समाज, बांसवाड़ा ने दी।