ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही किया समाधान
सवाई माधोपुर, 20 जून। सम्भागीय आयुक्त भरतपुर सांवर मल वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत समिति मलारना डूंगर की ग्राम पंचायत भारजा नदी में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ।
सम्भागीय आयुक्त ने रात्रि चौपाल में क्षतिग्रस्त सड़क की शिकायत पर संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को सार्वजनिक निर्माण विभाग के एईएन से आपसी समन्वय स्थापित कर क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीसी रोड़ निर्माण करवाने की मांग पर ग्रामीणों को शीघ्र रोड़ बनवाने का आश्वासन दिया। साथ ही सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को प्रदान किए।
इस दौरान सम्भागीय आयुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टर्स समय पर नहीं आने व जांच के लिए बाहर की पर्ची लिखने की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना को संबंधित डॉक्टर्स को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर समय पर उपस्थित होने व जांच के लिए बाहर की पर्ची नहीं लिखने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए।
इस दौरान ग्रामीणों ने सम्भागीय आयुक्त को पेयजल की समस्या से अवगत कराते हुए गांव में हैण्डपम्प लगवाने व खराब हैण्डपम्पों को शीघ्र चालू करवाने की मांग की। इस पर सम्भागीय आयुक्त ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी को खराब हैण्डपम्पों को तुरन्त प्रभाव से सहीं करवाने के निर्देश दिए। वहीं ग्रामीणों द्वारा नरेगा में काम दिलवाने की मांग पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना को नरेगा में कार्य करने के इच्छुक ग्रामीणों को काम दिलवाने के निर्देश को दिए।
ग्रामीणों द्वारा अघोषित बिजली कटौती की शिकायत पर सम्भागीय आयुक्त ने विद्युत विभाग के एईएन को बिजली कटौती नहीं करने व लोड शेडिंग में की गई बिजली कटौतियों की नोट बुक दिखाने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने बिजली लाईन के तार करीब एक महीने से टूटे होने की शिकायत पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए बिजली के टूटे तारों को तत्काल प्रभाव से सही करवाने व ढीले तारों को कसवाने के निर्देश भी विद्युत विभाग के एईएन को प्रदान किए।
वहीं सहकारी समिति भवन के लिए पट्टा जारी करवाने की मांग पर संबंधित पटवारी को सीमाज्ञान करवाने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक लगाने व विद्यालय की चार दीवारी करवाने, क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करवाने, आम रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, हैण्डपम्प लगवाने, सीसी रोड़ निर्माण करवाने, नरेगा में कार्य दिलवाने, अघोषित बिजली कटौती, सहकारी समिति भवन के लिए पट्टा जारी करवाने, सीमाज्ञन करवाने सहित कुल 40 प्रकरण प्राप्त हुए।
रात्रि चौपाल में उपखण्ड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई, संयुक्त निदेशक कृषि रामराज मीना, उप निदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा, सहायक निदेशक समाज कल्याण गौरी शंकर मीना, सहायक श्रम आयुक्त शमिता जैन सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी व ग्रामीण रहे उपस्थित।