स्कूल संचालकों की कई अनसुलझी समस्याओ का शीघ्र ही किया जायेगा समाधान: अर्जुन देवलिया

Support us By Sharing

अर्जुन देवलिया स्कूल शिक्षा परिवार के जिलाध्यक्ष मनोनीत, प्रदेश व जिले के पदाधिकारियों की शीघ्र टीम करेगे तैयार

भीलवाड़ा।  स्कूल शिक्षा परिवार की कार्यकारिणी को प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने भंग कर दिया है एवं नवनियुक्त अर्जुन देवलिया को स्कूल शिक्षा परिवार भीलवाड़ा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। अनिल शर्मा ने नियुक्ति पत्र के साथ ही प्रदेश व जिले के पदाधिकारियों की शीघ्र टीम तैयार करने के निर्देश दिये। जिला महासचिव रामगोपाल ने बताया कि जिले में देवलिया के ईमानदारी, कर्त्व्यनिष्ठा, ठोस निर्णय, मजबूत लीडरशीप को मध्यनजर रखते हुये वर्तमान में प्रदेश के लगभग 5 से 6 संगठन ने जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी अर्जुन देवलिया को दे रखी है। जिला संगठन की कोर कमेटी ने अर्जुन देवलिया को नियुक्ति पत्र देने के साथ ही सभी ने बधाईयां भी दी। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अर्जुन देवलिया ने आभार व्यक्त हुये कहा कि जिले में काफी समय से स्कूल संचालकों की कई अनसुलझी समस्याऐ चल रही है, उनका शीघ्र ही विभाग से सम्पर्क कर समाधान किया जायेगा। जिला महासचिव रामगोपाल शर्मा ने बताया कि स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा से मिलकर जिले में पिछले दो वर्षों से आरटीई का पुर्नःभरण अटका हुआ था, जिसे प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा को अवगत कराया। प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने माननीय शिक्षामंत्री को समस्याओं से अवगत कराया और तुरन्त भुगतान के आदेश कराये, दिनांक 20.06.2024 से जिले से स्कूलों को आर.टी.ई. पुर्नःभरण का भुगतान होना शुरू हो गया है।


Support us By Sharing