सवाई माधोपुर 20 जून। आम जन को सस्ती व गुणवत्तायुक्त दवाएँ उपलब्ध कराने वाले जन औषधि केंद्र समाज सेवा के साथ ही रोज़गार का अवसर भी है। यह कहना है फ़ार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल ब्यूरो ऑफ़ इंडिया के सीईओ रवि दाधीच का।
सवाई माधोपुर में हाल ही खुले देश के अबसे बड़े जन औषधि केंद्र की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे नवाचारों से परियोजना को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व परियोजना की और से जन औषधि केंद्र खोलने वाले बेरोज़गार फ़ार्मासिस्ट युवाओं व महिलाओं को हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है ताकि देश के सुदूर इलाक़ों ख़ासकर ग्रामीण क्षेत्रों में ज़रूतमन्द लोगों को जन औषधि की सस्ती व गुणवत्तायुक्त दवाएँ उपलब्ध हो सके। उन्होंने सवाई माधोपुर में जन औषधि के प्रति चेतना जागृत करने के लिए स्थानीय केंद्र की और से चलाई जा रही गतिविधियों की सराहना की।
नई दिल्ली स्थित पीएमबीआई मुख्यालय में देश के सबसे बड़े जन औषधि केंद्र के प्रबंधक चंदू शर्मा ने परियोजना के सीईओ से मुलाक़ात कर उनको केंद्र की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शर्मा ने बताया कि उनका पूरा परिवार ही जन औषधि से जुड़ा हुआ है। वें स्वयं, उनकी पत्नी, बेटा व बहू सवाई माधोपुर ज़िला मुख्यालय सहित खण्डार व चौथ का बरवाड़ा में आधा दर्जन जन औषधि केंद्रों का संचालन कर रहे हैं। जिनसे प्रति वर्ष हज़ारों मरीज़ों को लाभ हो रहा है और उनका दवा का खर्च बच रहा है।
केंद्र संचालक चंदू शर्मा ने सीईओ को रणथंभोर के विख्यात चित्रकार एमडी पाराशर द्वारा हाथ बनाई टाइगर की पेंटिंग भेंट कर रणथंभोर आने का न्योता दिया।