गंगापुर सिटी | जिला कारागृह गंगापुर सिटी में कैदियों के बीच मनाया योग दिवस 21 जून विश्व योग दिवस के उपलक्ष पर योग शिक्षक गोविंद नारायण शर्मा के द्वारा जिला कारागृह गंगापुर सिटी में कैदियों के बीच योग अभ्यास कराया गया जेलर सुखबीर सिंह एवं अन्य सभी सिपाहियों के बीच सभी कैदियों के द्वारा योगाभ्यास किया गया जिला कराग्रे में बंद कैदियों के बीच जाकर उन्हें स्वास्थ्य एवं अच्छा जीवन जीने के लिए योग के माध्यम से योग शिक्षक गोविंद नारायण ने प्रेरित किया उन्होंने बताया कि योग से अपने जीवन को स्वस्थ एवं अच्छे विचारों वाला बनाया जा सकता है एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति बुराइयों एवं अपराधों से दूर हो जाता है अगर वह अपने जीवन की दिनचर्या में योग को अपना ले योग के द्वारा अध्यात्म से जुड़ सकता है वह कभी भी बुरे कार्यों से करने से पहले उसके विचारों को गलत रहा पर जाने से योग उसकी मदद करेगा योग से सभी प्रकार की बुराइयां एवं शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों से अपने आप को बचाया जा सकता है अपने जीवन में योग को अपना कर दिनचर्या का हिस्सा बनाकर प्रत्येक व्यक्ति को अपनाना चाहिए एवं ईश्वर के बताए मार्ग पर अग्रसर रहना चाहिए दसवीं विश्व योग दिवस के उपलक्ष पर विभिन्न प्रकार के असाध्य रोगों से बचने के लिए योग के माध्यम से किस प्रकार सभी बीमारियों से अपने आप को स्वस्थ रखा जाए इसके लिए आसन प्राणायाम व्यायाम सभी कैदियों को कराया गया और उनके लाभ बताए गए .