आदर्श विद्या मन्दिर मे प्रतिभा सम्मान समारोह मनाया गया

Support us By Sharing

डीग|बालिका उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर डीग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शीशवाडा के प्रधानाचार्य विनोद कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर सम्माननीय अतिथियों द्वारा कक्षा पंचमी व अष्टमी बोर्ड परीक्षा में ए ग्रेड प्राप्त करने वाले भैया बहनों को दुपट्टा प्रतीक चिन्ह व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अभिभावकों को भी दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में विनोद कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य ,देवकीनंदन शर्मा सेवानिवृत्ति अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं कृष्ण कुमार मुद्गल सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार पक्ष पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है उन्होंने कहा कि आप सभी श्रेष्ठ नागरिक बनकर देश समाज की सेवा करें तथा मोबाइल संस्कृत से दूर रहें, मोबाइल आपकी पढ़ाई में बाधक है ना कि सहायक ।इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य छैल बिहारी गुप्ता , बालकिशन शर्मा ,बाल स्वरूप ,आशा शर्मा, रंजना,बबीता ,नम्रता अग्रवाल,,योगेश्वरी , अभिभावक अशोक शर्मा, महेंद्र कुमार ,सोनू अग्रवाल, मनोज राठौर,हरि सिंह ,आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रेमचंद शर्मा ने किया।


Support us By Sharing