गंगापुर सिटी|सक्षम जिलाध्यक्ष सुधा गुप्ता ने बताया कि मंचासीन अतिथि नगर सभापति शिवरतन जी अग्रवाल , सक्षम प्रान्तीय नेत्र प्रकोष्ठ प्रभारी सुनिल सिंघल जी ,सक्षम प्रान्तीय अस्थिबाधित प्रकोष्ठ प्रभारी राकेश अग्रवाल जी ,सक्षम राजस्थान महिला प्रकोष्ठ प्रभारी एवं संयोजिका डॉ सरिता बंसल जी, कृष्ण वल्लभ जी , डॉ अनुज शर्मा जी, शिक्षिका आरती अग्रवाल एवं राजकुमारी यदुवंशी , हेमन्त जिन्दल, दिव्य विभूति रामजीलाल शर्मा जी रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माँ की प्रतिमा पर दीप प्रज़वालित कर हुआ..
सक्षम वर्ग गीत सभी सुखी हो सभी स्वस्थ हो बबीता जिन्दल व कुशला खूटेटा ने प्रस्तुत किया ।
सुनिल सिंघल जी ने सक्षम परिचय देते हुए कहा कि यह संगठन महाराष्ट्र,नागपुर से प्रारंभ होकर आज 400 जिलों तहसीलों तक कार्य कर रहा है। दिव्यांग जनों को अधिकारों को बारे में अवगत कराया,दिव्यांग भाई बहिनो की शंकाओं व समस्यायों का समाधान भी किया..
राकेश जी ने दिव्यांग भाई बहिनो को आगे सक्षम टीम से जुड़ने पर बल दिया..
डॉ सरिता बंसल ने कहा हर शहर मे मंदिर तो बहुत होते है एक सक्षम मंदिर भी बने जहा उनकी समस्या का समाधान हो सके साथ ही उन्होंने कहा की हमें दिव्यांगता ही न हो उस पर जोर देना चाहिए उसके लिए शादी से पहले जन्मकुंडली के साथ मेडिकल रिपोर्ट होनी चाहिए एवं गर्भवस्था मे आहार विहार सोच विचार व पोषक तत्वों के महत्व पर भी ध्यान देना जरुरी है..
स्पीच थेरेपीस्ट राजकुमारी यदुवंशी एवं आरती अग्रवाल ने कहा की दिन प्रतिदिन दिव्यांगता केस बढ़ रहे है इसका प्रमुख कारण मोबाइल बताया..
समाजसेवी रीना पल्लीवाल ने दिव्यांग जनों को प्रेरित किया कि आप अपने अधिकारों को समझ आगे आये..
गायक महेन्द्र जी व काजल ने स्वागत गायन व सक्षम समर्थ खुशहाल भारत बोलो राम वर्ग गीत गाकर सबका दिल जीत लिया ।
दिव्य विभूतियों ने भजन कविता देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये..
कार्यक्रम मे अंजू गुप्ता,कृष्णा मेठी, रवि गुप्ता , दीपक मालधनी , बबीता जिन्दल,सीमा गुप्ता, अंजना रावत ,राधा दीक्षित,पदमा अग्रवाल,साक्षी गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, सुधा शर्मा सुमन दुसाद, ममता खंडेलवाल, शोभा शर्मा, काजल जादो सहित सक्षम सदस्य व दिव्यांग अभिभावक परिवार उपस्थित रहे|