गंगापुर सिटी|रेल गाड़ियों में रेल यात्रियों की भारी भीड़ एवं भीषण गर्मी से बेहाल यात्रा कर रहे रेल यात्रियों के लिए दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के कार्यकर्ता शीतल जल पिलवाकर उनकी सेवा करने में लगे हैं । महावीर जयंती से शुरू हुई रेलवे स्टेशन पर निशुल्क जल सेवा पूरे उत्साह के साथ रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर चल रही है। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप गंगापुर सिटी के तत्वावधान में आयोजित इस जल सेवा के संयोजक नरेंद्र जैन नृपत्या बताते हैं कि इस जल सेवा में बड़ी संख्या में शहर के समाजसेवी भी आकर यात्रियों के लिए जल पिलवाने में सहयोग कर रहे हैं । महिलाएं बच्चे भी इस कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं ग्रुप के कार्यवाहक अध्यक्ष विमल जैन गोधा ने बताया कि गत 15 वर्षों से निरंतर यह जल सेवा चल रही है। विशेष अवसरों पर रेल यात्रियों के लिए शरबत भी पिलाया जाता है। गर्मी के मौसम में जहां लोगबाग अपने घरों से बाहर निकालना पसंद नहीं करते हैं वही दर्जनों जल सेवक गर्मी की परवाह नहीं करते हुए रेलवे स्टेशन पर आकर जल सेवा के कार्य को अंजाम देते हैं । रेल यात्री भी महिलाओं बच्चों एवं युवाजनों को जलसेवा में सहयोग करते हुए देखकर बड़ा प्रसन्न होते हैं एवं बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करते हैं। ग्रुप के अध्यक्ष के के के जैन बताते हैं कि शाम को आने वाली यात्री गाडी सोगरिया एक्सप्रेस, नंदा देवी, कोटा मथुरा पैसेंजर गाड़ी ,कोटा पटना गाड़ी, देहरादून एक्सप्रेस एवं सप्ताहिक गाड़ियों पर यह जल सेवा पूरे उत्साह के साथ चलती है । हमारी कोशिश है कि हर जनरल कोच ,स्लीपर कोच पर हमारे कार्यकर्ता पहुंचकर यात्रियों को उनकी सीट पर ही शीतल जल उपलब्ध कराऐं जिससे उनकी यात्रा भी सुखद एवं आनंददायक बनी रहे। उल्लेखनीय है की दिगंबर जैन सोशल ग्रुप गंगापुर सिटी को दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर इस जल सेवा अभियान के लिए कई बार सम्मानित भी किया गया है।