सवाई माधोपुर|अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दसवें वर्ष में जिला माहेश्वरी महिला मंडल सवाई माधोपुर ने बाल मंदिर विकास समिति के सहयोग से बजरिया स्थित एक निजी पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। सर्वप्रथम महेश्वरी महिला मंडल की सदस्यों द्वारा पार्क में घूमने आने वाले सभी लोगों को योग साधना में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। योग दिवस के दिन जैसे प्रकृति भी रिमझिम फुहारों के साथ योग दिवस को उत्साह पूर्वक मनाना चाहती हो। सभी सदस्य इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।श्रीमान द्वारा योग की विभिन्न मुद्राएं पद्मासन, वज्रासन, सिद्धासन, मत्स्यासन, वक्रासन, अर्ध-मत्स्येन्द्रासन, गोमुखासन, पश्चिमोत्तनासन, ब्राह्म मुद्रा, उष्ट्रासन, गोमुखासन कराई गई।
श्रीमती इंदु जैन द्वारा हाथों की विभिन्न मुद्राओं द्वारा अलग-अलग तरह से ताली बजाकर किस तरह शारीरिक स्वास्थ्य लाभ लिया जा सकता है बताया गया। बाल मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह जी राजावत, सचिव मनोज जी गोयल ,मंत्री महेंद्र जी टिंबर वाले, कोषाअध्यक्ष रामावतार जी गुप्ता ने इस योग साधना कार्यक्रम को और बड़े स्तर पर करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस योग दिवस पर वहां उपस्थित श्रीमान सी पी गोयल, श्रीमान जगदीश जी शर्मा ,जयंवती शारदा ,कौशल्या शारदा ,अनिता राठी ,सोनाली , प्रियंका व अन्य उपस्थित सदस्यों ने कार्यक्रम की व्यवस्था करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा बहुत ही उत्साहपूर्ण तरीके से योग दिवस मनाया गया। अंत में जिला माहेश्वरी महिला मंडल के अध्यक्षा श्रीमती ममता महेश्वरी द्वारा बाल मंदिर विकास समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। व आश्वासन दिया गया कि आने वाले समय में ऐसे ही प्रशिक्षण के कार्यक्रम माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा किए जाते रहेंगे।