अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर से बालकों के व्यक्तित्व का विकास सम्भव:-गणावा

Support us By Sharing

कुशलगढ| राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ कुशलगढ़ द्वारा संचालित ग्रिष्मकालिन कोशल विकास एवं अभिरुचि शिविर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीन कुशलगढ़ में समापन समारोह सम्पन्न हुआ। शिविर संचालक एवं स्थानीय संघ सचिव दिगपाल सिंह राठौड़ एवं सहायक संचालक प्रेम प्रकाश जाटव ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आदेशानुसार 17 मई 2024 से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीन कुशलगढ़ में ग्रिष्मकालिन कोशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत के द्वारा किया गया था । जिसका आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बालिकाओं के हस्तनिर्मित सामग्री के साथ हुआ जिसके मुख्य अतिथि वालसिंह गणावा प्रिंसिपल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अखेपुर एवं विशिष्ट अतिथि आइडियल पब्लिक स्कूल उच्च माध्यमिक विद्यालय के डायरेक्टर हंसमुख जोशी तथा भरत कुमार माधविया प्रधानाध्यापक रा उ प्रा वि नवीन कुशलगढ़ थे । अतिथियों का स्काउट एवं गाइड रीति नीति से स्कार्फ पहनकर कर स्वागत किया गया । शिविर सहायक संचालक मधुबाला राव, कन्हैयालाल निनामा, साधना पवार के मार्गदर्शन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए बालिकाओं ने सिलाई कढ़ाई किए गए कपड़ों एवं पोस्टर की प्रदर्शनी लगाई जिसका अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया। समापन समारोह में सभी सम्भागियो को प्रमाण पत्र दिए गए। पोस्टर, निबंध , पेन्टीग, मेहंदी, सिलाई में प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान पर रहने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें,, ज्योती भोई,जिनल कतीजा, सुमन कटारा आदि सम्मिलित रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वालसिंह गणावा ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के ग्रिष्मकालिन अभिरुचि शिविरों से बालिकाओं को अपने व्यक्तित्व का विकास करने का अवसर मिलता है । विशिष्ट अतिथि हंसमुख जोशी ने कहा कि ग्रिष्मावकाश के दिनों में बालक शिक्षा से इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से सत्तजुडे रहकर नए- नए कौशल को सीख सकते हैं ,जो जीवन के लिए लाभदायक है। सभी का आभार भरत माधविया ने किया संचालन सचिन दिग्पाल सिंह राठौड़ ने किया ।


Support us By Sharing