मशीन लगने से उपचार में होगी सुगमता-सीएचसी अधीक्षक
प्रयागराज। 25 वर्षों के लंबे समय के अंतराल बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सिंह व डॉ रीता सिंह के प्रयासों से सीएचसी शंकरगढ़ पर पुनः ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसका शुभारंभ बीते 14 जून 2024 को हुआ था। इसी क्रम में डॉक्टर रीता सिंह द्वारा अब तक 6 सफल ऑपरेशन किया जा चुका है। एक बड़े अंतराल के पश्चात ओटी तथा सीजर के माध्यम से प्रसव की सुविधा उपलब्ध हो पाई है। बुधवार को सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सिंह द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ पर अल्ट्रावायलेट लैंप मशीन उपलब्ध करा दी गई है। जिसके माध्यम से नवजात शिशुओं में होने वाले पीलिया रोग के उपचार में सुगमता होगी। बीते कुछ माह से मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डॉ आशु पांडे के दिशा निर्देश के क्रम में अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ पर आवश्यक सुविधा प्रदान करने हेतु निरंतर अथक प्रयास किया जा रहा है। एक बड़े अंतराल के बाद सीएचसी पर पुनः ओटी तथा सीजर के माध्यम से प्रसव की सुविधा उपलब्ध होने पर क्षेत्रीय जनमानस ने खुशी जाहिर करते हुए कहा गया कि अब उन्हें इसके लिए दूर महंगे निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा।