कुशलगढ़|सभी पंचायत/नगरपालिका प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई-जिसमें मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत ने जोर देकर के निम्न बिंदुओ पर चर्चा करते हुए सारे कार्य समय पर पुर्ण करने के लिए कहा- प्रवेशोत्सव पर चर्चा परिचर्चा नामांकन लक्ष्य का निर्धारण आधार सिडेड कार्य 80% कार्य हो गया है। शेष रहे कार्य को पुर्ण करना,समस्त छात्र, कल्याणकारी योजना से वंचित न रहे उसके लिए आधार अपडेट जरूरी है।निशुल्क ड्रेस की एंट्री शाला दर्पण पर सुनिश्चित करें। दिसंबर 23 से जुन 2024 तक नियुक्त हुए शिक्षकों रोजगार महोत्सव कार्यक्रम हेतु भेजना विभाग के निर्देश के अनुसार पौधों को लगाना।राजस्थान विधानसभा सत्र तैयारी सूचना के संबंध में चर्चा परिचर्चा विद्युत कनेक्शन पर चर्चा , सभी विधालय में शत् प्रतिशत करना । बकाया फाईलो विधुत कनेक्शन विभाग को भेजने के निर्देश। 34 कोलम सूचना तैयार करै-विधुत कनेक्शन फाइल लगाने पर कोई समस्या आवे तो विभाग को अवगत करावे। विभाग की तरफ से शत प्रतिशत कार्य वाही होवे।यु-डाइस अपडेट 100% करने का प्रयास करें । ड्रॉपबॉक्स में पड़े बच्चो का विशेष ध्यान रखते हुए शत् प्रतिशत करना है।हाउसहोल्ड सर्वे करके निरीक्षरो/ असाक्षर की संख्या का पता लगाना और एप पर अपडेट करते हुए कार्रवाई करते हुए सत प्रतिशत साक्षात्कार हो ऐसा प्रयास करें। पर डे 10 व्यक्तियों का अपडेशन उल्लास एप पर करना है ऐसा सुनिश्चित करें। जर्जर भवनों का विशेष ध्यान रखें वहां बच्चों को नहीं बिठावें। बारिश से पहले विशेष अभियान चलाकर के छतो कि साफ सफाई कर ले। निजी विधालय कि शुल्क जमा कराने पर ही आठवीं,पांचवीं बोर्ड की अंक तालिका प्रोवाइड कराई जाएगी। आवेदन करने से पहले बच्चों की सारी डिटेल शाला दर्पण पर अपडेट करना सुनिश्चित करें ताकि बोर्ड में किसी प्रकार की ग़लती नही हो। ड्रॉप आउट बच्चों को ओपन बोर्ड के लिए सजेस्ट करना है जिनकी आयु 15 से 18 साल , ताकि उन बच्चों को शिक्षा कि मुख्य धारा में शामिल कर सके। ओपन बोर्ड परीक्षा केंद्र को संचालित करने के लिए कम से कम 100 बच्चे होना आवश्यक है।सो सभी मिलकर प्रयास करें। सभी 5 बोर्ड पास/उत्तीर्ण बच्चों को राजकीय विद्यालयों में प्रवेश सुनिश्चित करें यदि प्राइवेट में जाता है उसका रिकॉर्ड संधारण करें। खेल मैदान राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है या नहीं पटवारी से सम्पर्क करके अपडेट कराना सुनिश्चित करें। इस बैठक में कुशलगढ़ ब्लॉक के समस्त शिक्षा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन आर पि दयाराम परमार एवं आभार प्रधानाचार्य सब्बु रावत ने व्यक्त किया।