मगरी माता मंदिर परिसर में कुशला भील संगठन कि बैठक सम्पन्न

Support us By Sharing

कुशलगढ| आज कुशला भील संगठन कुशलगढ़ कि बैठक मगरी माता परिसर पर संगठन के संयोजक एडवोकेट महेश कटारा की अध्यक्षता एमबीडी कॉलेज के पूर्व महासचिव दलपत मईडा की मुख्य आतिथिय एवं तहसील अध्यक्ष कैलाश मईडा के विशिष्ट आथित्य में संपन्न हुई।बैठक में इस सत्र 2024कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण हुए आदिवासी समाज के प्रतिभवान छात्रों भंवरलाल भाबोर 88 % मदन भाबोर 82% अजय डोडियार 80% का फूल माला पहनाकर संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मानित किये एवं साथ हि समाज एवं संगठन की ओर से उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं गई। बैठक में युवा नेता सुशील खड़िया ने कहा की मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी महाविद्यालय एवं सरकारी कॉलेज में पिछले 3 वर्षों की छात्र-छात्राओं को बकाया छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हुआ है। जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान को लेकर सरकार के विरोध में आंदोलन खड़ा करना पड़ेगा तभी कुंभकर्णी नींद में सोई हुई सरकार जागेगी। दलपत मईडा ने कहा कि यह संगठन छात्र हित में हमेशा तत्पर रहेगा एवं इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग को लेकर सरकार से मांग करेगा तभी छात्रवृत्ति का भुगतान हो सकेगा। संगठन के संयोजक एडवोकेट महेश कटारा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से हमारा संगठन हमारे राजा कुशला भील की मूर्ति को नगर में स्थापित करने की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहा है। लेकिन शासन व प्रशासन व यहां के समस्त नेतागण कुंभकर्णी नींद में सोये हुए है एवं यहां के आदिवासी समाज के इतिहास को दबाकर आदिवासी समाज के साथ खुलेआम धोखाधड़ी कर रहे हैं।कुशलगढ़ में कुशला भील की प्रतिमा स्थापित होनी चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ी उसके इतिहास के बारे में जान सके एवं कुशलगढ़ के आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाया जा सकता है। इस मौके पर सभी ने संगठन को मजबूत बनाने को लेकर कई छात्र नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किये इस मौके पर निलेश भाबोर, राहुल कटारा,प्रेम सिंह कटारा,दोल सिंह डामोर, पारस कटारा,भंवर सिंह सुरावत,गोलू डोडियार, कपिल भाबोर,पप्पू डामोर, लोकेश मईडा,बालेश्वर मईडा,अश्विन कटारा, विश्वास भदी,अल्केश डोडियार,संदीप कटारा, अजय डोडियार,भंवर सिंह भाभोर एवं कई कार्यकर्ता एवं छात्र नेता मौजूद थे। ये जानकारी संगठन के संयोजक एडवोकेट महेश कटारा ने दी।


Support us By Sharing