मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम में लाभार्थी हुए शामिल


नदबई, 27 जून।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से पंचायत समिति परिसर मे आयोजित मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लाभार्थियों से चर्चा करते हुए लाभार्थियों को लाभान्वित किया। संवाद दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्वावस्था, एकल नारी, परित्यक्ता, दिव्यांग, लघु एवं सीमांत वृद्वजन कृषक की सहायता राशी में बढोत्तरी होने के बारे में बताते हुए प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। वही, चिन्हिृत व्यक्तियों को योजना से लाभान्वित किया गया। इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, एसडीएम गंगाधर मीणा, अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव, बीसीएमओ डॉं राहुल कौशिक सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
उधर, पंचायत समिति परिसर में मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। जिसका शुभारम्भ संयुक्त निदेशक रामप्रकाश ने किया। शिविर दौरान ब्लॉंक सांख्यिकी अधिकारी चेतन प्रकाश शिहरा ने ग्राम का सामान्य परिचय, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, भौगोलिक क्षेत्र सहित अन्य स्थिति पर चर्चा करते हुए ई-ग्राम प्रभारियों की समस्याओं का समाधान किया। वही, विभागीय बिंदुओं का सर्वे करने का प्रशिक्षण दिया।


यह भी पढ़ें :  आईआईटी मंडी ने गीता जयंती के अवसर पर ‘गीतानुशीलनम 2024’ का किया आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now