कुशलगढ| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ईकाई कुशलगढ़ द्वारा उपखंड कार्यालय पहुंच कर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम फर्जी डमी गिरोह तथा पेपर लीक व अन्य फर्जी तरीके से नौकरी प्राप्त करने वालों तथा सभी भर्तियों की नियमानुसार जांच कराकर फर्जी नौकरी प्राप्त करने वालों के खिलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी के जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया ने बताया है कि राजस्थान प्रदेश में पूर्व में विविध भर्ती परीक्षाओं में बड़ी मात्रा में डमी अभ्यर्थी गिरोह तथा पेपर लीक व अन्य फर्जी तरीके से नौकरी प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का नाम उजागर हो रहे हैं। जिससे खून पसीने से भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बेरोजगारों के सपनों पर पानी फेरने का कार्य किया है इन लोगों द्वारा धन देकर वास्तविक बेरोजगार अभ्यर्थी जो दिन रात मेहनत करके नौकरी की आस लगाएं बैठे थे उनके परिवार के सपनों को तोड़ा है ऐसे अभ्यर्थियों आरोपियों के खिलाफ़ सरकार कड़ी से कड़ी सजा देवे फर्जी अभ्यर्थियों से नौकरी लगे उनसे वेतन वसूली की जावे तथा उन्हें आजीवन अन्य भर्ती परीक्षाओं को देने से पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जावे साथ ही ऐसे अभ्यर्थियों को जांच कर नौकरी से बर्खास्त किया जावे तथा सारी भर्तियों में संलिप्त डमी गिरोह हो चाहे पेपर लीक या अन्य तरीकों से नौकरी लगे हो या लगवाने में मददगार पाएं जाने वालों के खिलाफ राजस्थान सरकार कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर बेरोजगारों को न्याय देने का कार्य करें।ज्ञापन देने वालों में तहसील संरक्षक धनराज मईडा, बलदेव देवदा, एडवोकेट विनोद भाभो,कॉलेज ईकाई अध्यक्ष अश्विन डामोर, राकेश डामोर, शंभूसिंग निनामा,पूर्व नगर मंत्री राजेश हूवर,सोशल मीडिया प्रमुख रौनक टेलर , पूर्व तहसील संरक्षक विलेष भूरिया,शरद डामोर,चेतन,राहुल, प्रेमचंद,इलेश बारिया, एतेश बारिया सहित कई अन्य विधार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद थे।