प्रधानमंत्री मोदी 30 जून को ‘मन की बात’ पार्ट-3 के 111वें संस्करण के माध्यम से देशवासियों को पुनः करेंगे सम्बोधित

Support us By Sharing

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार 30 जून को सुबह 11 बजें अपने लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से पुनः देशवासियों को संबोधित करेंगे। जिसका प्रसारण आकाशवाणी, दूरदर्शन के साथ विभिन्न चैनलों और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से होगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी व मन की बात के सह-संयोजक दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति व मन की बात के संयोजक जय सिंह पटेल ने यमुनानगर के 1433 बूथों पर मन की बात को सुनने की योजनाएं बनाई हैं। जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों से मोदी के विचारों को सुनकर आत्मसात करने का अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फ़रवरी 2024 को पार्ट-2 के 110वें संस्करण मे पूरे विश्वास के साथ कहा था कि अगली बार शुभ अंक 111वें संस्करण के माध्यम से बात होगी। 111 का शुभ अंक रविवार 30 जून 2024 को सुबह 11 बजे सभी को बेसब्री से इंतजार है।


Support us By Sharing