डूंगरी विद्यालय के विकास के लिए भामाषाहों ने दिया सवा लाख का चैक

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 28 जून। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगरी में भौतिक सुविधाओं के विकास के लिए सामूहिक रूप से भामाशाहों के माध्यम से 1 लाख 25 हजार रूपये की राशि का चैक विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र वर्मा तथा राउमावि भगवतगढ़ प्रधानाचार्य बृजमोहन मीना द्वारा 79 हजार का चैक जिला कलक्टर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा एवं एडीपीसी समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता की उपस्थिति में मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजनान्तर्गत जमा करवाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक को सुपुर्द किया।
प्रभारी मंत्री ने जिले के सरकारी विद्यालयों की आधारभूत संरचना के विकास हेतु शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन द्वारा संचालित नवाचार कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा इस पहल को आगे भी जारी रखने हेतु प्रोत्साहित किया।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि भविष्य की उड़ान कार्यक्रम से जिले के भामाशाह प्रेरित होकर लगातार जिले के विद्यालयों के भौतिक विकास में अपना आर्थिक योगदान दे रहें है जिससे जिले के विद्यालयों में भौतिक संसाधनों की पूर्ति होने से विद्यालयों का स्वरूप में लगातार सुधार हो रहा है।
कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा हेमराज मीना ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगरी से मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना अंतर्गत जमा उक्त 1 लाख 25 हजार की राशि में राज्य सरकार से प्राप्त 60 प्रतिशत अंशदान 1 लाख 87 हजार सहित प्राप्त कुल राशि 3 लाख 12 हजार रुपये का उपयोग विद्यालय में आईसीटी लैब तथा डिजिटल स्मार्ट क्लास रूम विकसित करने सहित विद्यालय के अन्य भौतिक विकास कार्यो में उपयोग किया जाएगा।
इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भगवतगढ़ से मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना अंतर्गत जमा उक्त 79 हजार की राशि में राज्य सरकार से प्राप्त 60 प्रतिशत अंशदान लगभग 1 लाख 18 हजार सहित प्राप्त कुल राशि 1 लाख 97 हजार रुपये का उपयोग एसडीएमसी के माध्यम से विद्यालय की छत मरम्मत करवाने सहित विद्यालय के अन्य भौतिक विकास कार्यों मे उपयोग किया जाएगा।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, नगर परिषद सभापति सुनील तिलकर, खंडार पंचायत समिति प्रधान नरेंद्र चौधरी, जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित, सहायक निदेशक समग्र शिक्षा कालूराम बैरवा सहित विद्यालय स्टाफ से धर्म सिंह गुर्जर आदि उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!