पीसीपीएनडीटी कार्यशाला का हुआ आयोजन

Support us By Sharing

भरतपुर, 28 जून। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार संकल्प एचईडब्ल्यू अन्तर्गत 21 जून से 4 अक्टूबर 2024 तक 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत पीसीपीएनडीटी कार्यशाला का आर.सी.एचओ डॉ अमर सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।
जिला समन्वयक प्रवीण कुमार ने भ्रूण हत्या, भ्रूण के लिंग निर्धारण के लिए प्रसव पूर्व निदान तकनीकी पर रोक लगाने के डिकॉय ऑपरेशन एवं मुखविर योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। उप निदेशक महिला अधिकारिता राजेश कुमार द्वारा कार्यशाला में उपस्थित संभागीयों (चिकित्सा अधिकारी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, लैब टेक्नीशियन, एएनएम) को बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन पूजा वशुमति जेण्डर स्पेशलिस्ट द्वारा किया गया।


Support us By Sharing