20हजार युवाओं को मिली राज्य सरकार में नौकरी

Support us By Sharing

20 हजार युवाओं को मिली राज्य सरकार में नियुक्ति, राजस्थान के युवाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता

सवाई माधोपुर, 29 जून। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का राज्य स्तरीय समारोह टैगोर इंटरनेशनल स्कूल ऑडोटोरियम मानसरोवर जयपुर में शनिवार को आयोजित हुआ जिसमें वीसी के माध्यम से प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने करीब 20 हजार नव नियुक्त/नव चयनित कार्मिकों से संवाद स्थापित किया।
माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता राजस्थान के युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर व सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने करीब 20 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के रिक्त पदों का हर महीने कलेण्डर तैयार कर निर्धारित समयावधि में भर्ती निकालने का कार्य उनके नेतृत्व में किया जाएगा। वहीं कौशल एवं उद्योग विभाग के माध्यम से भी हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने का कार्य उनकी सरकार करेगी।
मुख्यमंत्री ने रोजगार उत्सव के सवाई माधोपुर जिला स्तरीय समारोह रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ओडोटोरियम में उपस्थित वर्तमान में रसद विभाग सवाई माधोपुर में नवनियुक्त कार्मिक प्रवर्तन निरीक्षक के रूप में पदस्थापित क्रतीश मीना से संवाद स्थापित कर उनसे परीक्षा के संबंध में की गई तैयारियों व राज्य सरकार द्वारा दी गई नियुक्ति के पश्चात आमजन की किस प्रकार से सेवा करेंगे इस संबंध में उनसे जानकारी प्राप्त की।
नवनियुक्त कार्मिक क्रतीश मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि वे मूल रूप से टोंक जिले के निवाई कस्बे से संबंध रखते हैं। आरएस 2021 भर्ती परीक्षा में नियुक्त होकर सवाई माधोपुर में प्रवर्तन निरीक्षक के रूप में पदस्थापित है। उनका लक्ष्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र सभी परिवारों को विभाग के माध्यम से खाद्य सामग्री पहुंचाकर गरीब का कल्याण करना है। उन्होंने शीघ्र नियुक्ति देने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा एवं मुख्य सचिव सुधांश पंत का आभार व्यक्त किया।
कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि नवनियुक्त कार्मिक राष्ट्रहित सर्वोपरि रखते हुए बिना किसी प्रभाव व दबाव के अमृतकाल में नागरिकों की सेवा करें।
जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने जिला स्तरीय समारोह में नवनियुक्त युवा कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे संबंधित विभाग में नई सोच व नई ऊर्जा का संचार कर सकारात्मक परिवर्तन लाए। उन्होंने युवाओं कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समय प्रबंधन एवं कार्य प्रबंधन पर विशेष ध्यान दे और अपने आपको भरोसेमंद व सशक्त कार्मिक के रूप में स्थापित करें।
रोजगार उत्सव समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ। जिला स्तरीय समारोह का मंच संचालन मीना शर्मा ने किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, एसडीएम अनिल कुमार चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गौरीशंकर मीना सहित अन्य अधिकारी, नव नियुक्त कार्मिक व उनके परिजन उपस्थित रहे।


Support us By Sharing