अपराधिक प्रवर्ती में शामिल होने वाले युवाओं कों बुलाया जायेगा समाज की मुख्य धारा में
समृद्ध भारत अभियान की पहल पर हुई महापंचायत
भरतपुर, 29 जून | समृद्ध भारत अभियान संस्था की पहल पर कामां कस्बे की बड़ा मदरसा पर विशाल महापंचायत का आयोजन हुआ ! जिसमे मेवात क्षेत्र के करीब दो दर्जन गाँवो के एक हज़ार से अधिक लोग शामिल हुए ! महापंचायत का आयोजन मेवात क्षेत्र के नवयुवक गौत्स्करी, साइबर क्राइम जैसे अपराधिक मामलो में शामिल होने से रोकने को लेकर किया गया ! जिसमे सभी समाज के लोगों ने तय किया कि ऐसे गैर कानूनी कार्य करने वाले नवयुवकों को समझाइश कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा तथा उनकी रोजी-रोटी के लिए वैकल्पिक रोजगार के संसाधन मुहैया कराये जायेंगे ! महापंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में समृद्ध भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता उपस्थित थे ! संयोजन जन प्रतिनिधि एम जुबेर खां ने किया !
महापंचायत में सीताराम गुप्ता ने कहाँ कि मेवात क्षेत्र में बढ़ते अपराधिक मामलों के कारण यह पूरे देश में बदनाम हो रहा है ! हम सबको चाहिये कि नवयुवकों की समझाइश कर बताये कि इन अपराधिक कार्यों से उनका जीवन बर्बाद हो जायेगा ! उन्हें ऐसे कार्यों को छोड़कर स्वरोजगार अथवा अन्य रोजगार के कार्य अपनाने होंगे जिसके लिए समृद्ध भारत अभियान व् राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी ! उन्होंने बताया कि निर्दोषों को अपराधिक मामलों में फंसा कर पुलिस द्वारा प्रताड़ित करने के मामलों को पुलिस अधिकारियों व् राज्य सरकार के समक्ष लाया जायेगा ! उन्होंने कहाँ कि मेवात क्षेत्र दिल्ली व् हरियाणा से सटा होने के कारण क्षेत्र में रोजगार की कोई कमी नहीं है ! रोजगार के लिए संस्था विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिलायेगी किन्तु नवयुवकों को यह प्रशिक्षण पूर्ण निष्ठा में ईमानदारी से लेना होगा ! उन्होंने विश्वास दिलाया जहाँ भी कोइ विवाद जैसी स्थिती आये तो वे उन्हें सूचित करें ! इसे राज्य सरकार के ध्यान में लाकर समाप्त कराया जायेगा !
महापंचायत की अध्यक्षता करते हुए मस्जिद के शाही ईमाम मौलाना हारुन ने कहाँ कि हमारे धरम में ऐसे गैर कानूनी कार्यों का कोई स्थान नहीं है फिर भी हम सब मिलकर युवकों को सही रास्ते पर लाने का प्रयास करेंगे ! जिला परिषद् सदस्य मोहन सिंह गुर्जर ने कहाँ कि हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के कुछ युवा यहाँ आकर गैर कानूनी कार्य करते है और नाम मेवात क्षेत्र का बदनाम होता है ! ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिये ! संयोजक एम जुबेर खां ने विश्वास दिलाया कि हम सब मिलकर क्षेत्र के नवयुवकों को सही रास्ते पर लायेंगे जिसमे समृद्ध भारत अभियान संस्था का भी सहयोग लिया जायेगा ! इस अवसर पर हाजी मुंशी खां पटवारी, लाल खां, साजिद खां अधिवक्ता, अली हुसेन, इदरीश खां, हाजी हमीदा खां, मास्टर इकबाल आदि ने भी विचार व्यक्त किये !