विधायक बहादुर सिंह कोली ने डिप्टी सीएम दीया कुमारी को भेजा 26 सडकों प्रस्ताव

Support us By Sharing

 वैर विधानसभा में सरकार की स्वीकृति पर बनेगी 60 किमी सडक 

 डिप्टी सीएम दीया कुमारी से विधायक बहादुर सिंह कोली की शिष्टाचार मुलाकात

हलैना|वैर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली ने राजस्थान की उप मुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण मंत्री दीया कुमारी से शिष्टाचार मुलाकात कर वैर विधानसभा क्षेत्र की सडक समस्या तथा सडक मार्ग से वंचित रास्तों पर विस्तार से चर्चा कर निर्वाचन क्षेत्र के 26 रास्ता पर मिशिंग लिंक और नवीन सडकों का प्रस्ताव दिया। जिस प्रस्ताव में 26 रास्तों पर करीब 60 किमी लम्बाई की सडके है। ये प्रस्ताव स्वीकृत होने पर क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक गांवों के लोग लाभाविन्त होंगे और करीब 60 किमी लम्बाई की सडके बनेंगी। विधायक बहादुर सिंह कोली ने बताया कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र वैर विधानसभा में मिशिंग लिंक और नवीन सडकों का निर्माण होगा और क्षेत्र की 26 सडकों का करीब 60 किमी लम्बाई का प्रस्ताव उप मुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण मंत्री दीया कुमारी भेजा गया है तथा उनसे शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्र की सडकों की हालत व सडक मार्ग से वंचित गांवों से अवगत कराया गया है। उन्होने बताया कि उप मुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण मंत्री दीया कुमारी ने मेरे द्वारा दिए प्रस्ताव को जल्द स्वीकृत कर वजट देने का आश्वासन दिया है। उन्होने बताया कि सडकों के प्रस्ताव में छौंकरवाडा कलां से मूडिया साद तक 3.5 किमी,आमोली से महतोली तक 3 किमी का,निडर पार्क हलैना से झारकई की ओर 2 किमी का,कदम तिराया से शाहपुर की ओर 2 किमी का,हतीजर पोखर से नगला चतरसाल वाया कोली बस्ती तक 2 किमी का,भुसावर हिण्डोन मार्ग से सिद्व बाबा तक 3.5 किमी का,तरगवा से मंसापुरा तक 1.5 किमी का,पीली घाटी से मंसापुरा तक 2 किमी का,बल्लभगढ तिराया से मंसापुरा तक 3.5 किमी का,भिडावली मैन रोड से तिवारी फार्म की ओर 3 किमी का,कलसाडा से चुरारी की ओर 3 किमी का,कलसाडा से पाली की ओर 2 किमी का,हतीजर से बरखेडा तक 2 किमी का,ऐचैली से चकनावली रोड तक 1.5 किमी का,आमोली से बिजवारी तक 2 किमी का,तालचिडी से हनुमान मन्दिर जसपुरा तक 2 किमी का,कलसाडा से बागरैन तक 2 किमी का,गुफा मन्दिर सेवाया महाराजपुरा से महमदपुर तक 1.5 किमी का,घाटरी से निठार रोड तक 1.5 किमी का,तालचिडी रोड से तरंगवा तक 1.5 किमी का,कंचनपुरा तोप कुआं से भगौरा वाली सडक तक 2.5 किमी का,मैन तालचिडी रोड से जसपुरा मन्दिर वाया टुण्डपुरा,मुख्य सडक से खेल स्टेडियम मोरोली तक 1 किमी का,सरसैना से नूरपुर की ओर 2.5 किमी का,नयागांव माफी से झारकई की ओर 2 किमी का,रमेश सैनी के मकान से कंचन कोली के घर तक 1 किमी का प्रस्ताव है।


Support us By Sharing