अच्छी वर्षा की कामना को लेकर किया लोक देवताओं का पूजन


 बौंली, बामनवास। पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के बाद भी बौंली उपखंड मुख्यालय पर मात्र 17 एमएम वर्षा ही होने से चिंतित किसानों ने अच्छी वर्षा की कामना को लेकर लोक देवताओं का गाजे,बाजे के साथ पूजन किया। बौंली नगर के सभी समाज के कृषकों ने रविवार को एकत्रित होकर खोला के भेंरुजी, खूंट वाले भेंरुजी धर्मदास बावड़ी वाले भोमिया जी घांस भैरू हीरामन जी देलवाल जी कंकाली माता आजाद चौक एवं जौरठिया दास बाबा की बावड़ी बालाजी सहित अनेकों स्थानों पर लोक देवताओं की प्रतिमाओं पर चोला, सिंदूर चढ़ाकर एवं घी,तेल सहित भोग लगाकर पूजन किया। पूजन के समय किसानों ने गाजे,बाजे के साथ भजन, कीर्तनकर लोक देवताओं से अच्छी वर्षा के लिए अरदास की।


यह भी पढ़ें :  मोदी सरकार के सुशासन व गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सांसद कोली ने विकास तीर्थ यात्रा कार्यक्रम किया आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now