परियोजना निदेशक ने शंकरगढ़ ब्लाक कार्यालय का औचक निरीक्षण कर किया समीक्षा बैठक

Support us By Sharing

आवास योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने में तेजी लाने का दिया निर्देश

प्रयागराज। परियोजना निदेशक ने जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ कार्यालय का रविवार को औचक निरीक्षण कर सरकारी योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली।परियोजना निदेशक आवास ग्रामीण क्षेत्र प्रयागराज ने विकासखंड शंकरगढ़ में खंड विकास अधिकारी और अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक करके आवास के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। परियोजना निदेशक अशोक मौर्य द्वारा समस्त ग्राम विकास अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास के तहत आवासों की समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। बैठक में अधिकांश ग्राम विकास अधिकारी और कार्यालय कर्मचारी मौजूद रहे। मौजूद अधिकारियों को विकास के लक्ष्य को जल्द पूरा करने और रजिस्ट्रेशन कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया गया। खंड विकास अधिकारी रामविलास राय ने जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने का आश्वासन दिया। पत्रकार वार्ता में परियोजना निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास जो पहले से ही मंजूर हैं उनकी तीन कटेगरी बनाई गई है। पहले कैटेगरी में वे आवास हैं जो किसी कारणवश नहीं बन पाए हैं उन्हें बनाया जाएगा। दूसरी कैटेगरी में वह आवास है जो बन भी सकते हैं और नहीं भी बन सकते। इनके बारे में क्या किया जा सकता है इस पर विचार किया गया। तीसरी कैटेगरी में वे आवास रखे गए हैं जो कभी बन ही नहीं सकते । उन्हे कैसे पूरा करना है या न बनने की स्थिति में क्या निर्णय लेना है इस पर चर्चा हुई। बताया कि विकासखंड शंकरगढ़ में अभी 547 आवासों का लक्ष्य रखा गया है। 268 आवासों का रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है शेष का काम कराया जा रहा है। इस बीच पिछले साल ग्राम पंचायत नौढिया में अपात्रों को बांटे गए आवास के बारे में पूछा गया तो परियोजना निदेशक ने बताया कि दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।सरकारी धन का दुरुपयोग करने वालों से रिकवरी की जा रही है । किसी भी दोषी को बक्सा नहीं जाएगा। लोगों ने क्षेत्र में अन्य विकास की समस्याओं के बारे में भी चर्चा की। इसके बारे में परियोजना निदेशक ने खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ को सभी समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया।


Support us By Sharing