शिवचरण माथुर विकास एवं सेवा संस्थान ने किए विभिन्न वर्कशॉप और सेमिनार आयोजित, दिए सर्टिफिकेट

Support us By Sharing

संस्थान सचिव विभा माथुर ने दी संस्थान की कार्यशैली व भविष्य में किए जाने वाले प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी

भीलवाडा। शिवचरण माथुर विकास एवं सेवा संस्थान, मांडलगढ़ ने जमीनी स्तर से जुड़ी समस्याओं, आर्थिक स्तर बढ़ाने के पहलुओं तथा स्वरोजगार के पर विभिन्न वर्कशॉप और सेमिनार किए। इसी क्रम मंर संस्थान ने 15 से 30 जून तक कयुनिकेशन, बेंकिंग, एआई और रोबोटिक्स, वेब डेवलपमेंट और ग्राफिक डिजाइन कोर्स कराया। छात्राओं ने एआई रोबोटिक्स और वेब डेवलपमेंट कोर्स में प्रोग्रामिंग, डिजाइनिंग और कोडिंग, कयुनिकेशन कोर्स में इंग्लिश स्पीकिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट के गुर सीखे। बेंकिंग कोर्स में छात्राओं ने विभिन्न तरह के केक, कुकीज, बिस्किट्स बनाना सीखे। संस्थान सचिव विभा माथुर ने संस्थान की कार्यशैली व भविष्य में किए जाने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बताया। सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन प्रतिभाशाली फैकल्टी की ओर से किया गया। अंत में सभी छात्राओं को सचिव विभा माथुर ने सर्टिफिकेट वितरित किए।


Support us By Sharing