अरुणोदय जन कल्याण सेवा संस्थान की बैठक संपन्न

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर | 1 जुलाई को अरुणौदय जन कल्याण सेवा संस्थान की एक आवश्यक बैठक संस्थान के अध्यक्ष श्री राम अवतार मीणा की अध्यक्षता में दो पर 12:15 बजे संस्थान के शिवपुरी कॉलोनी बोली स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई।

जिसमें संस्थान द्वारा विगत 10 वर्षों में किए गए वृक्षारोपण कार्य वानखंडी बालाजी लखनपुर, वानखंडी बालाजी गंगवाड़ा, भदोरिया फार्म हाउस निवाई रोड बौली, खिरखडी रोड गौशाला के पास, श्री नाग देवता आश्रम नागौलाव तालाब कोडयाई रोड, विद्युत विभाग के पीछे, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय बौली,जनजाति आवासीय विद्यालय निवाई रोड बौली, में लगाए गए पौधों पर चर्चा की गई तथा आगामी वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु जन जागरण अभियान चलाने एवं लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे लगाने हेतु प्रेरित करने का निर्णय लिया।
संस्थान पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम उठाते हुए इस वर्ष चारागाह सिवायचक भूमि पर 11000 वर्क्षारोपण करने का संकल्प ले चुका है जिसकी तैयारी हेतु संस्थान से जुड़े 25 लोगों की टीम बनाई गई है।
इस पूरे अभियान
की मॉनिटरिंग संस्थान के अध्यक्ष रामावतार मीना करेंगे। बैठक में सचिव गोविंद नारायण भदोरिया, सीताराम बेरवा, धीरज वैष्णो, विशाल राजौरा, रामराज मीणा, रामकिशोर मीणा, महेंद्र मीणा,पुष्पेंद्र राठोर, महेश चंद शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

 


Support us By Sharing