मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश ने दी गर्मी से राहत, गांव कस्बो में जलभराव हुआ शुरू

Support us By Sharing

बारिश में जलभराव की स्थिति विगत वर्षों की भांति जस की तस आ रही नजर

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत अधिकतर कस्बो बाजारों गांव मोहल्लों में बारिश से सड़कें गलियां जलमग्न हो गईं आमजन के लिए बारिश का जलभराव मुश्किलें बढ़ा रही है।तेज गर्मी के बीच 28 जून की देर रात से ही बादलों ने आसमान को घेरना शुरु कर दिया। 29 जून की तड़के सुबह से ही बूंदाबांदी चालू हो गई कुछ समय के लिए तेज बारिश भी हुई ।30 जून को भी सुबह से बारिश शुरू हो गई तेज बारिश के चलते नगर कस्बो गांव में जलभराव भी शुरू हो गया है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं हो सकी है। शनिवार के दोपहर बाद ही जिले वासियों को गर्मी से राहत मिल गयी है। झमाझम बारिश होने से एक तरफ तो गर्मी से राहत मिली, पर दूसरी ओर क्षेत्र की अधिकतकर ग्रामीण बस्तियों में जलभराव शुरु होने लगा। कस्बे बाजार में भी जलभराव शुरू है जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो सकी। सड़कों पर भरे पानी ने जिम्मेदारों को चिढ़ाना शुरु कर दिया है। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं वही ग्रामीणों के लिए बारिश मुश्किलें बढ़ा रही है। अधिकारियों से लोगों को बारिश में जलभराव न होने या कम होने की उम्मीदे हैं, पर स्थिति विगत वर्षों की भांति जस की तस नजर आ रही है। तेज बारिश होने से क्षेत्र के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति भी रोकी गई बारिश बंद होने के बाद उसे चालू किया जा सका। धीरे-धीरे कस्बो में बारिश से प्रभाव की तस्वीरें सामने आ रही है बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है।


Support us By Sharing