ग्रुप की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारीओ ने ली दायित्व निर्वहन की शपथ, जलसेवकों का हुआ अभिनंदन
शिक्षा एवं स्वावलंबन की दिशा में भी कार्य करेगा दिगंबर जैन सोशल ग्रुप -राजेश बडजात्या (रीजन अध्यक्ष )दिगंबर जैन सोशल को फेडरेशन
गंगापुर सिटी 30 जून।दिगंबर जैन सोशल ग्रुप का शपथ ग्रहण एवं गत दो माह से चल रहा रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के लिए निशुल्क जल सेवा कार्यक्रम के समापन का कार्यक्रम मुख्य अतिथि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के रीजन अध्यक्ष राजेश सीमा बडजात्या की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि रीजन महामंत्री निर्मल सरला संधी के आतिथ्य में बड़ी भव्यता के साथ आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश बडजात्या रीजन अध्यक्ष ने अपने उद्घाटन संबोधन में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए कार्यों को बड़े बढ़-चढ़कर आयोजित करता है लेकिन अब आने वाले समय में हमें शिक्षा एवं स्वावलंबन की दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होंने गंगापुर ग्रुप द्वारा गत वर्षो में आयोजित रक्तदान शिविर ,निशुल्क जल सेवा अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम ,तीर्थ वंदना कार्यक्रम, राष्ट्रीय कार्यक्रम, धार्मिक कार्यक्रम एवं साधु संतों के आहार विहार से संबंधित कार्यक्रमों की आयोजनों की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर रीजन अध्यक्ष राजेश बडजात्या ने दिगंबर जैन सोशल ग्रुप गंगापुर सिटी की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी अध्यक्ष के के जैन मोनिका जैन महामंत्री अभिनंदन जैन, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र जैन पांड्या ,कार्यकारी अध्यक्ष पंकज जैन पांड्या ,उपाध्यक्ष मंगल जैन, सह सचिव योगेंद्र जैन को देव शास्त्र गुरु को साक्षी मानकर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप की रीति नीतियों के अनुसार सभी सामाजिक बंधुओं को साथ में लेकर नए कार्यक्रम सृजित करने एवं संगठन को विधिवत्त चलाने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष विमल जैन गोधा ने स्वागत उद्बोधन के माध्यम से सभी अतिथियों, उपस्थित जनों का स्वागत किया। निवर्तमान महामंत्री डॉ मनोज जैन ने गत वर्षों में ग्रुप द्वारा किए गए कार्यों के बारे में चर्चा की ।रीजन उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन नृपत्या ने ग्रुप द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में एवं जल सेवा के बारे में विस्तार से बताया । विशिष्ट अतिथि निर्मल संधी ने सभी नए पदाधिकारी का स्वागत करते हुए उनके दायित्व और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। इस अवसर पर सभी अतिथियो का साफा माला दुपट्टा तिलक लगाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर के स्वागत सम्मान अभिनंदन किया गया।
जल सेवा समापन कार्यक्रम के तहत जल सेवा में सहयोगी रहे रेलवे विभाग के अधिकारी सहायक मंडल इंजीनियर अनिल भावना जैन, रेलवे सुरक्षा बल की प्रभारी अशोक कुमार मीणा, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं सबसे वरिष्ठ जल सेवक सतीश जैन पांड्या, ट्रॉली प्रदाता पूर्णिमा गोयल, दिलीप पित्तनी जल सेवा के संयोजक नरेंद्र जैन नृपत्या का माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके अभिनंदन किया गया। इसी तरह जल सेवा में प्रतिदिन स्टेशन पर आकर तन मन धन से सहयोग करने वाले गंगापुर शहर के समाज सेवी युवाजनों महिलाओं बच्चों का भी माला एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा भगवान महावीर की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके की गई ।मंगलाचरण रीजन उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन द्वारा किया गया। इस दौरान दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष प्रवीण नीरा जैन गंगवाल का ग्रुप की ओर से माला साफा पहनकर दुपट्टा उड़ा कर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रुप के वरिष्ठ पदाधिकारी संस्थापक अध्यक्ष समर जैन सोनी पूर्व अध्यक्ष पीसी जैन देवेंद्र जैन पांड्या सुभाष जैन सोगानी अनिल जैन सुमित जैन प्रवीण जैन कठूमर विकास जैन राजेंद्र गंगवाल राजेश जैन सौरभ गंगवाल मनोज साह जगदीश जैन बिच्छोछ निलेश जैन ज्ञानेंद्र जैन विनोद पूजा खंडेलवाल राजेश अंजना जैन गंगवाल वीरेंद्र रेनू आर्य वासुदेव प्रेस बंसल राजेश नीतू मंगल मनोज जैन अंजू जैन माया जैन मंजू जैन डीआर सुलेखा जैन शशि जैन दीप्ति जैन अंजू जैन स्वीटी जैन तथा संगठन से जुड़े हुए सदस्य परिवार बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील जैन पत्रकार द्वारा किया गया। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।