आगामी बजट उप तहसील लखनपुर मे सहायक अभियंता कार्यालय खुलवाने की मांग

Support us By Sharing

पीडी शर्मा/ उप तहसील मुख्यालय लखनपुर मे समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व मे युवासाथियों ने उप तहसील मुख्यालय लखनपुर मे आगामी बजट मे, विधुत सहायक अभियंता कार्यालय खुलवाये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन भेजकर आगामी बजट मे घोषणा करने की मांग की। समाजसेवी लखनपुर ने बताया की उप तहसील मुख्यालय लखनपुर मे विधुत सहायक अभियंता कार्यालय की मांग बहुत समय से चली आ रही है। किसानों को घरेलू व कृषि ट्रांसफार्मर जल जाने एवं अपने विधुत कार्यों एवं घरेलू व कृषि कनेक्शन जारी होने पर विधुत उपकरण व विधुत पोल व ट्रांसफार्मर लेने 15 से 20 किमी उपखंड उच्चैन जाना पडता है। कभी कभी स्टोर मे उपकरण उपलब्ध ना होने पर किसानों को बेरंग मायूस लौटना पड़ता है जिससे, अनावश्यक श्रम व आर्थिक हानि के साथ अत्यधिक परेशानियों का सामना क्षेत्रीय किसानों को करना पडता है। लखनपुर मे पहले से ही विधुत कनिष्ठ अभियंता कार्यालय संचालित है। जिससे 70-75 राजस्व गांव जुडे हुए हैं सहायक अभियंता कार्यालय मे क्रमोन्नत की सारी अर्हताओ को पूरी करता है। विधुत विभाग द्वारा सरकार को सहायक अभियंता कार्यालय के प्रस्ताव पहले ही भिजवाये जा चुके हैं। इस अवसर पर पंडित चंद्रशेखर कटारा, खैमचंद जाटव,बाबू राजपूत,तारा चौधरी,नबाब सिंह ,नंदकिशोर कटारा, रामेश्वर सक्सेना, मुकेश सक्सेना,नवल जाटव,कुंवरसिंह, देवेन्द्र कटारा, रामदयाल,हाकिम पटेल,आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।


Support us By Sharing