गंगापुर सिटी, 2 जुलाई 2024 | जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट में मिड-डे मील कार्यक्रम की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई|
समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने भोजन से 1 घंटा पूर्व उचित व्यवस्था कर नियमानुसार सक्षम स्तर से जांच सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बत्तीलाल मीना को दिए| वहीँ रसोईघर में निर्धारित सुरक्षा मानकों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी देवीलाल मीना को प्रदान किये| रसोईघर एवं भोजन परोसने के स्थान पर उचित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए सम्बंधित अधिकारिओं को कहा| उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के दौरान यह भी ध्यान रखा जाए कि रसोईघर एवं भोजन परोसने का स्थान पर मकड़ी के जाले आदि किसी भी प्रकार की गन्दगी नहीं हों और सुरक्षित रिपेलेंट आदि के माध्यम से छिपकलियों आदि का भी निस्तारण कर दिया गया हो, भोजन को साफ़ बर्तन से ढककर रखा गया हो| जिससे दुर्घटनावश छिपकली, मकड़ी आदि के गिरने से भोजन के दूषित होने की सम्भावना नहीं रहे| बर्तनों की साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाये| सभी स्तरों पर नियमित निरीक्षणों के माध्यम से मिड-डे मील कार्यक्रम की उचित मोनिटरिंग सुनिश्चित करने के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी एवं सम्बंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को दिए|
इस दौरान जिला कलक्टर ने बाल गोपाल योजना, कृष्ण भोग योजना, निविदा प्रक्रिया, खाद्यान्न उठाव संबंधी समिति का गठन, वृक्षारोपण में प्रगति, प्रवेशोत्सव एवं हाऊसहोल्ड सर्वे, परीक्षा परिणाम रिपोर्ट आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा कर प्रगति की समीक्षा की|
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, बामनवास के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम मीणा, गंगापुर सिटी के सीबीओ महेश कुमार मीणा, नादौती के सीबीओ मुकेश कुमार मीणा सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे|