लायंस क्लब गरिमा ने किया लायन वर्ष के प्रथम दिन से की सेवा कार्यों की शुरुआत

Support us By Sharing

चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मान समारोह आयोजित

गंगापुर सिटी।2 जुलाई। लायंस क्लब गरिमा द्वारा लायन वर्ष 24 25 के प्रथम दिन 1 जुलाई को पुरानी अनाज मंडी अन्न क्षेत्र में जरूरतमंदों को भोजन कराकर सेवा कार्यों का प्रारंभ किया।लायंस क्लब गरिमा सचिव ओम अग्रवाल ने बताया दोपहर 12:00 बजे महिला एवं पुरुष लायन सदस्य ने अन्य क्षेत्र में पहुंचकर सभी दीन दुखियों को प्रेम पूर्वक भोजन कराया। अन्न क्षेत्र को चला रहे कालूराम जी अध्यापक को इस नेक कार्य को निरंतरता से करने के लिए क्लब के पदाधिकारी ने बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
लायन वर्ष के प्रथम दिन 1 जुलाई को ही साय कालीन लायंस क्लब गरिमा गंगापुर सिटी द्वारा होटल मंगलम पैलेस में आयोजित आमसभा में चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मान समारोह रखा गया। लायंस क्लब गरिमा के नवीन अध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता, सचिव ओम प्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सोम व्रत अग्रवाल ने अपने नई कार्यकारिणी के साथ कार्यभार संभाला। लायन अध्यक्ष पंकज मंगलम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि रीजन चेयरपर्सन लायन आशीष कुमार शर्मा एवं विशिष्ट अ तिथि चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल उपस्थित रहे। मंच संचालन करते हुए लायन मनीष सागवान ने सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन करवाकर कार्यक्रम की शुरुआत करवाई। इसके बाद लायन हिना शर्मा ने लायंस इंटरनेशनल की ध्वज वंदना एवं विश्व शांति हेतु 2 मिनट का मोन रखकर राष्ट्रगान करवाया।

लायन पंकज कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में लायंस क्लब गरिमा के नवीन लायन वर्ष हेतु किए जा सकने वाले सेवा कार्यों की व्याख्या की जिसमें उन्होंने गरिमा पथ का सौन्दर्यीकरण, एक पक्षी घर का निर्माण, डायग्नोस्टिक सेंटर जैसे सेवा कार्यो पर परिचर्चा की। साथ ही उन्होंने गरिमा क्लब के सभी सदस्यों के साथ शहरवासियों के शारीरिक एवम मानसिक विकास हेतु कई हेल्थ प्रोग्राम और मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सीए रामावतार अग्रवाल, सीए हेमंत गुप्ता, सीए अभिषेक बंसल, सीए लक्ष्मीकांत गुप्ता, देवेंद्र गोयल,करौली के सीए नितेश गोयनका, सीए नेहा गुप्ता, सीए दिव्या गर्ग, सीए …. का दुपट्टा एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीए संतोष अग्रवाल ने चार्टर्ड एकॉउंटेड को दिए सम्मान हेतु लायंस क्लब गरिमा का आभार प्रकट किया।

क्लब गरिमा के सदस्य लायन डॉ क्षितिज गुप्ता का डॉक्टर्स डे के अवसर पर सम्मान किया गया

इसी दिन GST डे होने पर क्लब सदस्य ACTO भरतलाल मीना का एवम राज्य कर अधिकारी आशीष कुमार शर्मा का भी सम्मान कार्यक्रम में किया गया।

साथ ही क्लब गरिमा में जुड़े नवीन सदस्य लायन वीरेंद्र आर्य, लॉयन वासुदेव बंसल, लॉयन अमित अग्रवाल,लायन अंकुश अग्रवाल,लायन बिजेंद्र सिरोहिए, लॉयन हनुमान गुप्ता,का भी इस अवसर पर स्वागत किया गया। क्लब गरिमा के पूर्व अध्यक्ष लायन कृष्ण कुमार गोयल ने क्लब गरिमा द्वारा किये जा रहे विकास कार्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि लायन क्लब गरिमा अब तक लगभग 8000 से अधिक नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण कर लैंस प्रत्यारोपण करवा चुका है इसके साथ ही क्लब गरिमा द्वारा कल्याण जी गेट स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं को शैक्षणिक मदद की जाती है एवं उनके लिए समय-समय पर प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं जिससे उनका शारीरिक एवं मानसिक स्तर मजबूत हो सके।
कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन लायन आशीष कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में अपने पूर्व कार्यकाल में क्लब गरिमा के सदस्यों द्वारा किए गए सहयोग का आभार जताते हुए सभी का धन्यवाद किया एवं लायंस इंटरनेशनल की मूल भावना और सेवा के प्रकल्पों से सभी सदस्यों को अवगत करवाया। क्लब सचिव ओम अग्रवाल ने पधारे हुए सभी अतिथि गण एवं क्लब के सदस्यों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की। कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्ष लायन सौरभ बरडिया , लायन नितिन मित्तल, लायन विनोद खंडेलवाल, लायन विमल अग्रवाल लायन मयंक अग्रवाल, लाइन सचिन बंसल, लायन अतुल डंगायच, लायन मनीष गोयल, आदि उपस्थित थे।


Support us By Sharing