महाकुम्भ 2025 को दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित किए जाने हेतु दीप प्रज्जवलन कर गोष्ठी/कार्यशाला का किया गया शुभारम्भ

Support us By Sharing

प्रयागराज। महाकुम्भ 2025 को दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित किए जाने हेतु स्टेक होल्डरों से लिए गए सुझाव।गोष्ठी में पथ विक्रेताओं को उपहार स्वरूप एक-एक किट व नाविकों को जीवन रक्षक जैकेट किया गया प्रदान।अपर पुलिस महानिदेशक के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को दिलायी गयी स्वच्छता की शपथ।श्रद्धालुओं को सुरक्षा एवं अच्छी सुविधा प्रदान करना हम सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता।जनपद प्रयागराज को महाकुम्भ के आयोजन के पूर्व बनाये प्लास्टिक मुक्त।महाकुम्भ 2025 को दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित किए जाने हेतु मंगलवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन सभागार में प्रयागराज जनपद के स्टेक होल्डर्स के सुझावों को महाकुम्भ कार्ययोजना में सम्मिलित करने के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर एवं मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की संयुक्त अध्यक्षता में एक विशेष कार्यशाला/गोष्ठी का आयोजन किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक भानु भाष्कर, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, एमएनआईटी के निदेशक आर0एस0 वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक प्रेम कुमार गौतम, पुलिस आयुक्त तरूण गाबा, कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जगत तारन गल्र्स इण्टर कालेज की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुती दी गयी एवं हिंदू महिला विद्यालय इण्टर कालेज सिविल लाइंस के स्वच्छ सारथी क्लब की छात्राओं के द्वारा स्वच्छता के विषय पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में दिव्य कुम्भ-भव्य कुम्भ से सम्बंधित लघु चल-चित्र का प्रदर्शन किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में पथ विक्रेताओं को उपहार स्वरूप एक-एक किट व नाविकों को जीवन रक्षक जैकेट प्रदान किया गया।इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों के साथ स्टेक होल्डर्स सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


Support us By Sharing