वागड में पहली बार बनेगा भगवान श्री पद्मप्रभु का जिनालय

Support us By Sharing

सुधासागर महाराज ने मंदिर निर्माण के लिए दिया आशिर्वाद

पद्मप्रभु भगवान जिनालय निर्माण के पात्रो का चयन

बांसवाडा|बाहुबली कॉलोनी में प्रस्तावित तेरहपंथी दशा हुमड़ दिगंबर जैन समाज के जिन मंदिर के लिए 18 सदस्य प्रतिनिधि मण्डल संत शिरोमणी 108 आचार्य विद्या सागर जी गुरुदेव के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि 108 श्री सुधासागर जी गुरुदेव के पास पहुचा । अध्यक्ष संजय गांधी के सानिध्य में प्रतिनिधि मण्डल के राजेश गांधी, प्रद्युमन शाह, प्रमोद शाह, हेमेंद्र शाह ,चंद्रपाल जैन,भरत सवोत, पवन पारसोलिया, लोकेश शाह, हुकमीचंद शाह, सुशील घोड़ा,ललित पिंडारमिया, कनकमल शाह, जयंतीलाल तलाटी, संदीप पिंडारमिया, दीपक पिंडारमिया, श्रीपाल जैन आर्किटेक्ट आदि सदस्य कर्रापुर (सागर) पहुंचे। जहां पर गुरुदेव को श्रीफल भेट कर वागड़ की ओर विहार करने का निवेदन किया ओर वागड़ मे चातुर्मास कर रहे अजित सागर जी महाराज का प्रति नमोस्तु निवेदित किया।संघस्थ प्रतिष्ठापचार्य प्रदीप भैया “सुयश” अशोक नगर ने सानिध्य में सर्व प्रथम प्रतिनिधि मण्डल ने समाज द्वारा प्रस्तावित जिन मंदिर के लिए ली गई भूमि से गुरुदेव को अवगत कराया ओर मंदिर निर्माण से संबधित विचार-विमर्श ओर मार्गदर्शन प्राप्त किया। वागड में पहली बार बनेगा पद्मप्रभु भगवान का मंदिर-राजेश गांधी व लोकेश शाह ने बताया कि पुज्य सुधासागर महाराज ने सभी को आशिर्वाद देते हुए मंदिर के लिए मूल नायक के रूप में पदम-प्रभु भगवान की घोषणा की है साथ में ही दो वेदी के लिए शांतिनाथ भगवान और पार्श्वनाथ भगवान की घोषणा की गई तथा कहा कि वागड में कही पर भी मुल नायक पद्मप्रभु भगवान मंदिर नही है तथा श्रद्धालु इनके दर्शन के लिए विशेष रूप से जयपुर के पास बाडा पदमपुर जाते थे अब उन्ही श्रद्धालुओं को बांसवाडा शहर के बाहुबली कॉलोनी में दर्शन मिलेंगे तथा भगवान पद्मप्रभु की ऐसी सभी पर क्रपा बरसेगी की इनके दर्शन मात्र से सभी के संकटो का निवारण होगा। सुधासागरजी महाराज ने शीघ्र मंदिर निर्माण हेतु शिलान्यास करने के लिए आशीर्वाद दिया।कमेटी के सदस्य कुण्डलपुर पहुंचकर नवचार्य श्री समय सागरजी महाराज से आशिर्वाद लिया। पात्रो का चयन जिन मंदिर के लिए हुए पात्रों के चयन में जिन मंदिर मूलनायक पदम-प्रभु भगवान की मूर्ति,वेदी निर्माण और शिखर के पूण्यार्जक परिवार केसर देवी धर्म पत्नी् केसरीमल गांधी परिवार के संजय गांधी,राजेश गांधी, नितेश गांधी परिवार, बाहुबली कॉलोनी पुण्यार्जक रहे वही दुसरी वेदी पर शांतिनाथ भगवान की मूर्ति, वेदी निर्माण और शिखर के पूण्यार्जक पवन पारसोलिया, अभयलता पारसोलिया, गजेश, आशीष, विकास पारसोलिया परिवार बाहुबली कॉलोनी, तीसरी वेदी पर पार्श्वनाथ भगवान की मूर्ति के पूण्यार्जक सुमति देवी धर्म पत्नी केसरीमल शाह, भरत शाह , बाहुबल शाह, प्रद्युमन शाह, जयप्रकाश शाह परिवार (चंदुजी का गडा) बांसवाड़ा एवं पार्श्वनाथ भगवान की वेदी निर्माण के पूण्यार्जक भरत सवोत, सुभद्रा, मिहिर, रितेश, निशिथ सवोत परिवार, बाहुबली कॉलोनी बांसवाड़ा तथा आदिनाथ भगवान की मूर्ति के पूण्यार्जक हुक्मीचंद शांतिलाल शाह, मोनिका, प्रसंग, जैनिश शाह परिवार चंदुजी का गडा को सोभाग्य प्राप्त हुआ ।

 


Support us By Sharing