किशोरी महल में जल्द ही शुरू होगा लाईट एण्ड साउण्ड शो
पुरामहत्व के स्थलों का संरक्षण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर करायें – जिला कलक्टर
भरतपुर, 03 जुलाई। जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने किशोरी महल एवं किला में स्थित पुरातत्व महत्व के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया तथा प्रस्तावित लाइट एंड साउंड शो की तैयारी के बारे में निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने किशोरी महल के संरक्षण हेतु पुरातत्व विभाग की ओर से किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्पूर्ण परिसर का मौका मुआयना कर महल में जगह-जगह उगे हुये पीपल आदि के पौधों को हटाकर अन्यंत्र स्थान पर लगाने के निर्देश दिये जिससे दीवारें क्षतिग्रस्त न हों। उन्होंने किशोरी महल की दीवारों पर प्रस्तावित लाईट एण्ड साउण्ड शो की तैयारियों का निरीक्षण किया तथा आमजन, पर्यटकों की सुविधा का ध्यान रखते हुये तैयारियां करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग लाईट एण्ड साउण्ड शो की तैयारी को शीघ्र पूरा करायें जिससे पर्यटक व युवा भरतपुर की ऐतिहासिक तथ्यों व संस्कृति से रूबरू हो सकें। उन्होंने गोकुला जाट एवं राजा खेमकरण के पनोरमा निर्माण के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने देवस्थान विभाग को किला स्थित मंदिरों में नियमित विधि-विधान से पूजा समय पर कराने एवं मंदिरों में अवैध रूप से निवासरत लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस दौरान सचिव नगर विकास न्यास ऋषभ मंडल, उपनिदेशक पर्यटन संजय चौधरी, पुरातत्व विभाग के अधीक्षक सोहनलाल चौधरी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।