शाहपुरा में मॉडल स्कूल 4:30 हजार पौधे आरोपित करके शाहपुरा को बनाएगी हरित शाहपुरा

Support us By Sharing

शाहपुरा |राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा शाहपुरा के जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के आह्वान पर हरित राजस्थान स्वस्थ राजस्थान की संकल्पना के तहत हरित शाहपुरा स्वस्थ शाहपुरा की थीम को लेकर शाहपुरा के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल प्रबंधन की ओर से शाहपुरा में सगन पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया है.
मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य ईश्वर लाल मीणा ने विद्यालय स्टाफ की मौजूदगी में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार की ओर से निर्धारित गाइडलाइन के मॉडल स्कूल की ओर से मॉडल स्कूल की चार दिवारी के पास तथा फुलिया गेट चौराहा से मॉडल स्कूल के बाहर हाईवे सड़क के दोनों तरफ पौधे आरोपित करने का अभियान शुभारंभ किया गया है प्रधानाचार्य मीना ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा 3:30 हजार पौधे आरोपित करने के लक्ष्य दिए जाने के बावजूद विद्यालय प्रबंधन की ओर से अब तक 4:30 हजार पौधे लगाने की कार्य योजना तैयार कर ली गई है इसके लिए शाहपुरा के विभिन्न सामाजिक संगठनों की सहभागिता तय की गई है संगठनों के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधक विद्यालय स्टाफ विद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों तथा शहर के प्रमुख अधिकारियों के हाथों से विद्यालय की ओर से यह पौधे आरोपित किए जाएंगे.
प्रधानाचार्य ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि इस कार्य योजना के तहत भीलवाड़ा से अच्छे पौधे भी राम बेरवा की अगवाई में अभियान का विधिवत शुभारंभ करने के बाद अनवरत रूप से पौधरोपण कार्यक्रम को किया जा रहा है 8 जुलाई सोमवार को भी विशाल कार्यक्रम को दुरपैं का स्कूल स्कूल परिसर में आयोजित होगा


Support us By Sharing