सरकारी नाले की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जा की एसडीएम बारा से की गई शिकायत

Support us By Sharing

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के चुन्दवा ग्राम सभा के पास सरकारी नाले में अवैध रूप से कब्जा चल रहा है जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी बारा से की गई है।बता दें कि आराजी संख्या 51 सरकारी दस्तावेज में सरकारी नाले की भूमि दर्ज है। क्षेत्र के कुछ दबंग व भू माफिया टाइप के लोग नाले में अवैध रूप से कब्जा करके भवन निर्माण करवा रहे हैं। शिकायतकर्ता राम सिंह के लिखित शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि अधिकारियों की चुप्पी बता रही है कि अवैध निर्माण में माफियाओं को शह मिला हुआ है। यदि इसी प्रकार सरकारी जमीनों पर दबंगों का भूमाफियाओं द्वारा बदस्तूर कब्जा जारी रहा तो एक दिन इलाके से सरकारी भूमि गायब हो जाएगी। शिकायतकर्ता ने जल्द से जल्द निर्माण का रोकने तथा दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि कब्जा करने वाला मध्य प्रदेश के पटहट का पूर्व सरपंच भी रह चुका है।


Support us By Sharing