अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ली मानसूनी पूर्व तैयारियों की बैठक

Support us By Sharing

जलभराव क्षेत्रों में बाढ़ प्रबंधन के आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता रखें- अतिरिक्त जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर, 5 जुलाई। मौसम विभाग के अनुसार जिले में भारी बरसात होने की सम्भावना के मध्यनजर पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को भारी बारिश को देखते हुए संपूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने एवं अपने संबंधित पटवारी, गिरदावर और ग्राम विकास अधिकारियों को भारी बारिश की चेतावनी को संबंध में मुस्तैद रखने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की तत्काल सूचना जिला कंट्रोल रूम एवं उच्च अधिकारियों को देने के निर्देश भी दिए।उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रबंधन के लिए अधिकारी वर्षा पूर्व जलभराव क्षेत्रों को चिन्हित कर नालों एवं जलबहाव क्षेत्रों की सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागों को बाढ एवं अतिवृष्टि के समय राहत एवं सहायता के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता का आंकलन कर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाढ एवं अतिवृष्टि के समय शहरी क्षेत्रों में जहॉ-जहॉ जलभराव की समस्या रहती है, उन्हें तुरंत चिन्हित कर नालों की सफाई गुणवत्ता के साथ करायें जिससे पानी निकासी में समस्या नहीं रहे। उन्होंने अतिवृष्टि के समय नहरों, बांधों एवं तालाबों की सुरक्षा का आंकलन कर आवश्यक बंदोबस्त अभी से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नहरों की सफाई, बांधों के गेट की मरम्मत तथा नाव, रस्से, मिट्टी के कट्टों की व्यवस्था के लिए सिंचाई विभाग समय पूर्व कार्ययोजना बनाकर पूरी करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय अपने क्षेत्रों में भूमिगत एवं खुले नालों की सफाई कराकर पानी के बहाव को सुव्यवस्थित रखें। सफाई एवं आवश्यक जांच के साथ मडपम्प, जेसीबी, रस्से आदि की व्यवस्था रखें।
उन्होंने नगर निगम को सीएफसीडी के बहाव क्षेत्र की सफाई कराने, अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने एसडीआरएफ को आपदा राहत के समय आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के साथ समय-समय पर मॉकड्रिल कर टीम को तैयार रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आमजन को आपदा राहत के समय की जाने वाली तैयारियों के संबंध में भी जागरूक किया जाये। उन्होंने सीएमएचओ डॉ धर्मसिंह मीणा को सभी अस्पतालों में दवाओं, बैड की व्यवस्था रखते हुए सफाई में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बरसात के समय मच्छरजनित बीमारियों का फैलने का अंदेशा रहता है ऐसे में जलभराव क्षेत्रों में गम्बूसिया मछली, कू्रड ऑयल डलवायें एवं लोगों को जागरूक भी करें।
बैठक में उपखंड अधिकारी मलारना डूंगर बद्रीनारायण विश्नोई, उपखंड अधिकारी खण्डार दामोदर सिंह, नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह, अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार बुजेठिया, विकास अधिकारी सवाई माधोपुर डॉ सरोज बैरवा सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।


Support us By Sharing