सिंधु दर्शन यात्रा से लोटे नगर अध्यक्ष ईश्वर दास वैष्णव को शाल व उपर्णा ओढ़ाकर एवम श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया

Support us By Sharing

बांसवाड़ा|विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा पंडित चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान करेगा। विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष ललित कुमार जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। उक्त जानकारी विप्र फाउंडेशन जिला महामंत्री सुभाष पंड्या ने बताया कि इस अवसर पर सिंधु दर्शन यात्रा से लोटे नगर अध्यक्ष ईश्वर दास वैष्णव को शाल ओढ़ाकर उपर्णा ओढ़ाकर एवम श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।साथ ही वरिष्ठ पदाधिकारी अमृत सनाढ्य द्वारा ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए अखंड अन्न क्षेत्र में भेट कर आजीवन सदस्य बनने पर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी ने विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संथापक सयोजक सुशील जी ओझा के जन्मदिन पर ” जीवेत शरद शतम,शतम,सुदीनाम सुदीनाम” के मंत्र के साथ सभी ने मंगल कामनाएं की एवम शुभ कामनाएं प्रेषित की।विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष ललित कुमार जोशी ने बताया कि 23 जनवरी आजाद जयंती पर युवा प्रकोष्ठ एवम महिला प्रकोष्ठ द्वारा रक्त दान कर प. चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि दी जायेगी। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डा कीर्ति आचार्य ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में भारतीय विद्या मंदिर सस्थान डायलाब रोड की सहभागिता रहेगी। विप्र फाउंडेशन के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद द्विवेदीने बताया कि सरकारी कर्मचारी को रक्तदान करने पर अवकाश देय है। इस अवसर पर अरविंद चौबीसा, मोहनदास वैष्णव, जुगलकिशोर जोशी ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में कैलाश जोशी,अशोक पुरोहित,लोकेश आचार्य,ललित जोशी दक्षा उपाध्याय, बरखा जोशी,पुष्पा व्यास उपस्थित रहे। सर्व सम्मत से युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रज्ञेष पंड्या और महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव दक्षा उपाध्याय को रक्तदान संयोजक नियुक्त किया गया। संचालन सुभाष पंड्या ने किया। स्वागत जिला महामंत्री शशिकुमार शर्मा ने किया वही धन्यवाद नगर अध्यक्ष ईश्वरदास वैष्णव ने प्रकट किया।


Support us By Sharing