विद्यार्थियों ने पांच पौधे लगाने का संकल्प लिया
शाहपुरा|कोठियां समीपवर्ती ग्राम खेड़ा पालोला स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा पालोला में प्रवेशोत्सव के अंतर्गत निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम राम प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता एवं सेवानिवृत्ति कृषि पर्यवेक्षक रामगोपाल चौधरी के मुख्य अतिथ्य में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण किया गया। बोर्ड परीक्षा में ए ग्रेड उतीर्ण होने वाले नव प्रवेशी छात्रों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी शांतिलाल नायक एवं नाराज नायक ने नीम का पेड़ लगाकर हरित पाठशाला का आगाज किया। प्रत्येक शिक्षक और विद्यार्थी में पांच पौधे लगाने का संकल्प लिया।
संस्था प्रधान अरवत्यार अली ने राज्य सरकार द्वारा विद्या विद्यार्थियों के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ।प्रवेश उत्सव प्रभारी निकिता उपाध्याय ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा की जानकारी दी। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मैंना स्वर्णकार, एसएमसी सदस्य सुशीला शर्मा, कनक गुर्जर सुमन भाकर, सरोज चौधरी ,मनराज माली वीना मीणा ,सत्यनारायण बेरवा, नंदराम नायक सहित अभिभावक मौजुद थे।