वैर| कन्या महाविद्यालय एव समृद्ध भारत अभियान के सयुक्त तत्वाधान में वैर स्थित पीड़ी कन्या महाविद्यालय पर्यावरण गोष्ठी तथा वन महोत्सव के तहत पौधारोपण कार्यक्रम महाराजा सूरजमल ब्रज विश्व विद्यालय की प्रबंधन कमेटी के पूर्व सदस्य एव पी. ड़ी. कन्या कॉलेज प्राचार्य डॉ. पवन धाकड़ के मुख्य आतिथ्य और प्रोफेसर राजेंद्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में हुआ। डॉ. पवन धाकड़ ने कहा कि वृक्ष ही धरती की श्रृंगार और धरती के प्राणियों के जीवन दाता है। जहां हरियाली रहती है वहां का वातावरण शुद्ध रहता है और इंसान निरोगी रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को हर साल 11-11पौधे अवश्य लगनी चाहिए जिससे धरती हरियाली युक्त और प्रदूषण मुक्त रह सके। प्रोफेसर राजेंद्र चौधरी ने कहा कि इंसान को निरोगी जीवन व्यतीत करने को घर के आसपास तथा सार्वजनिक स्थलों पर पेड़ अवश्य लगनी चाहिए। इस अवसर पर प्रोफेसर संजय सैनी,शिक्षाविद सतिभान धाकड़, मुकुट धारण, रविकेश धाकड़,कल्पना धाकड़, प्रो.रविंद्रसिंह चौधरी, हेमेंद्र सैनी, विष्णु मित्तल,चेतना धाकड़, प्रो . नीलम मैडम, गुन्जन धाकड़, प्रो सुभाष आदि ने पौधे लगाए और साल 2024 में 111 पौधे लगाने का संकल्प लिया।