राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की बैठक हुई आयोजित

Support us By Sharing

नदबई| राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम उप शाखा नदबई की कार्यकारिणी की बैठक जनूथर रोड स्थित लड्डू हनुमान जी मंदिर पर ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जिलेदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री यादव चंद लवानियाँ और जिला मंत्री अशोक कुमार लवानियाँ रहे। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश संगठन मंत्री यादव चंद लवानियाँ ने बताया कि सभी संवर्गों की DPC करना, पारदर्शी स्थानांतरण करना, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को 10% अतिरिक्त मानदेय, BLO को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त रखना, सभी संवगों को चार ACP लाभदेय 7,14,21,28 वर्ष पूर्ण करने पर, शिक्षकों की ऑनलाइन निर्भरता को देखते हुए कक्षा कक्ष से बाहर आवश्यकता पड़ने पर फोन की अनुमति प्रदान करने, PEEO/UCEEO को 10% अति० मानदेय, शिक्षकों के समस्त पदों को भरने सहित विभिन्न मुद्दों की मांग रखी गई। इसके साथ ही संगठन की सदस्य बढ़ाने पर जोर दिया गया। इस मौके पर ब्लॉक मंत्री अंकुर जिंदल, कोषाध्यक्ष कपिल लवानियाँ, रामविजय फौजदार, हनुमान गुर्जर, ललितेश लवानियाँ, रामजीलाल सहित पदाधिकारी मौजूद थे।

 


Support us By Sharing
error: Content is protected !!